Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: अघोषित बिजली कटौती को लेकर 3 दिन से चल रहा अनशन लिखित आश्वासन पर हुआ समाप्त


बांसडीह (बलिया) बिजली विभाग के खिलाफ  आमरण अनशन का दौर लिखित आश्वासन के बाद अन्तः बुधवार के देर रात समाप्त हो गया। बताते चलें कि तीन दिन से अघोषित बिजली कटौती , जर्जर तार और हुसेनाबाद, रामपुर दीघार से विद्युत कनेक्शन की मुख्य मांग को लेकर अभिजीत तिवारी द्वारा आमरण अनशन जारी था। वहीं बांसडीह एस डीएम प्रभारी अन्नपूर्णा गर्ग आईएएस ने पहल कर विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाया। उसके बाद लिखित आश्वासन देने पर अनशन देर रात को समाप्त हो गया, देर रात आमरण अनशन स्थल पर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग व पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह व अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने अनशनरत अभिजीत तिवारी सत्यम को जूस पिलाकर समाप्त कराया। 
बता दे कि सोमवार मो सुबह से ही बिजली विभाग के 4 सूत्रीय मांगों के लिये बांसडीह दशवत ब्रह्म बाबा के स्थान पर आमरण अनशन शुरू किया गया जो कि लगातार तीन दिनों तक चलता रहा।बुधवार को बिभन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग आमरण अनशन में अपना समर्थन ब्यक्त किये थे ।जिसमें समाजवादी पार्टी के हरेन्द्र सिंह, आवाजे हिन्द के सुशांत राज भारत, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बिजय कुमार गुल्लर आदि ने समर्थन किया था। अनशनकारियों की मुख्य मांग थी कि रामपुर दिघार से तत्काल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय, बिजली के जजर्र  तार, खम्भे बदला जाय, 20 घण्टे बिधुत आपूर्ति बहाल किया जाय आदि मांगो को लेकर धरना चल रहा था। इसके लिये लोगो ने सड़क जाम व बांसडीह बाजार बुधवार को बंद रखा, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये कई थानों की फोर्स बुला ली, चौराहे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,तहसीलदार गुलाबचन्द्रा अनशन स्थल पहुचे और पूरी बात उपजिलाधिकारी को बताई।सूचना पाकर  उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग  भी तत्काल बांसडीह चौराहे पर पहुँच गई।और इन मांगो को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार को तत्काल बांसडीह बुलाकर इन समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया। अनशनकारियों की मांग थी कि बाजार व चक्काजाम तभी खुलेगा जब कि तार एवम खम्भे न आ जाये और आपूर्ति बहाल हो। इस को लेकर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने अधिशासी अभियंता को शाम तक सामान उपलब्ध कराने को कहा। बिजली बिभाग के अधिकारियों ने देर रात तक बिजली के खम्भे व तार गिराए, तब जाकर अनशन समाप्त हुआ।
अनशन करने वालो में राणा सिंह, कृष्णा सिंह, खुर्शीद अंसारी, चमचम मिश्र, आशुतोष चौबे, बंटी, अमृत आनन्द सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---