Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: विभागीय मिलीभगत से संचालित हो रहे हैं दर्जनों फर्जी मिनी नर्सिंग होम और अस्पताल, आम जनता की जान से खेला जा रहा हैं खूनी खेल


सिकन्दरपुर (बलिया)  सरकार फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चाहे कितने भी इंतजाम कर ले, इसके बावजूद भी फर्जीवाड़ा करने वाले तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर फर्जीवाड़ा कर और आम जनता के जान से खिलवाड़ कर अपनी जेबों को मोटी रकम से भरने मे संलिप्त हैं, ताजा मामला सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र का हैं जहां पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों व कर्मचारियों की कमीशनखोरी और आपसी मिलीभगत से बिना रजिस्ट्रेशन के समूचे क्षेत्र में दर्जनों फर्जी व अवैध अस्पताल व नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, इन फर्जी अस्पतालों में कुछ का पंजीकरण क्लीनिक के नाम पर है तो कुछ बगैर पंजीकरण के ही धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, और सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि यहां ओपीडी के साथ-साथ धड़ल्ले से बिना रोकटोक प्रसव भी कराया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई जच्चा बच्चा इन फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों की दहलीज पर अपना दम तोड़ देते हैं, इन अस्पताल के वार्डो पर बड़ें से बड़े एमबीबीएस डॉक्टरों के नाम तो अंकित है लेकिन असलियत ये हैं कि मरीजों का इलाज झोलाछाप ही करते हैं, बावजूद इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है, इन फर्जी अस्पतालों और नर्सिंग होम में जब किसी जच्चा या बच्चा की मौत हो जाती है और बवाल हो जाता है तो महज दिखावे के नाम पर जांच के नाम पर विभागीय खानापूर्ति कर अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, फर्जी नर्सिंग होम और फर्जी अस्पतालों के धंधे में लिप्त लोग बाहर के डॉक्टरों के नाम पर पंजीकरण कराकर उसके बदले में एमबीबीएस डाक्टरों को मोटी रकम की भरपाई करते हैं, जबकि इलाज और प्रसव झोलाछाप ही करते कराते हैं, नगर के सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग, सिकन्दरपुर बलिया मार्ग, थाने से मुख्य चौराहा नहर मार्ग, सिकन्दरपुर नगरा मार्ग, सिकन्दरपुर बालुपुर मार्ग व सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर रिहायशी घरों मे संचालित होने वाले इन फर्जी और अवैध अस्पतालों व मिनी नर्सिंग होम तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे भी संचालित होने वाले अवैध संस्थानों द्वारा सरकारी नियमों और मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है, जबकि इन अस्पतालों में गांव की आशा बहूओं द्वारा ही प्रसव कराने का काम किया जा रहा है, नाम सामने ना आने की शर्त पर एक फर्जी अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग  मे ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी व कर्मचारी इन फर्जी अस्पतालों को संचालित करने में  मोटी रकम लेकर बखूबी अपना रोल अदा कर रहे हैं, ऐसे में आम जनता शासन प्रशासन से उम्मीद भी करे तो क्या करें, जनहित मे आम जनमानस को इन फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों से बचाने के लिए "खबरें आजतक Live" बहुत जल्द इन फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों की पूरी लिस्ट का भंडाफोड़ करेगा, जिससे आए दिन हो रहे जच्चा व बच्चा की मृत्यु पर लगाम लगाने के साथ-साथ आम जनता को इन फर्जी संस्थानों से बचने के लिए जागरूक किया जा सके।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---