बाँसडीह (बलिया) शनिवार को चार पशु तस्करों के साथ छब्बीस पशुओं को बिहार ले जाते समय बाँसडीह पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें छः गाय, 7 बछिया और 13 बछड़े पकड़े गए हैं। प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि गौ तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। सूचना मिली की मिश्र केवटलिया में पशुओं के साथ पशु तस्कर बिहार राज्य के नरहन जाने की तैयारी में हैं। वहीं बाँसडीह पुलिस टीम के साथ पहुँचकर चार तस्करों सहित पशुओं को पकड़ कर थाना ले आई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी अंतर्गत मिश्र केवटलिया के पास से 26 पशुओं के साथ कुल चार पशु तस्करों व एक अदद कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता पाई है, पुलिस ने सभी चारो पशु तस्करों को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया हैं।
अभियान के तहत पुलिस मुश्तैद- प्रभारी निरीक्षक गगन राज-
प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिश्र केवटलिया के पास से कुल छ्ब्बीस पशु जिनमे 6 गाय,7 बछिया व 13 बछड़े के साथ पांच लोग नाव के रास्ते बिहार के नरहन घाट के तरफ ले जा रहे थे , कि मुखबिर से सूचना गई वहीं अपने उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, कमला यादव,आदि को पकड़ने के लिये लगाया। हर तरफ से घेराबंदी के बाद मिश्र केवटलिया से 26 पशुओं को बरामद कर थाने ले आये।और चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।घेरेबंदी के दौरान एक पशु तस्कर फरार हो गया।प्रभारी निरीक्षक बताया कि पकड़े गए पशु तस्करों में राजू नट पुत्र सुरेंद्र नट निवासी बिद्याभवन नरायनपुर कोतवाली बांसडीह, बबलू नट पुत्र हरेन्द्र नट निवासी छाता थाना बांसडीह रोड,मनोज नट पुत्र सुरेंद्र नट निवासी नरायनपुर कोतवाली बांसडीह, भोला नट पुत्र नंदलाल निवासी टइयाँटोला कोतवाली बांसडीह है। कोतवाल ने बताया कि इसमें बबलू नट के पास से एक अदद 315 बोर देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इन सभी को 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम,11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आमर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में अन्य लोगो मे भोला यादव, संतोष गुप्ता, संजय यादव, प्रकाश सिंह आदि सहयोगी रहे। बाँसडीह पुलिस अभियान के तहत मुश्तैद है। घाघरा नदी के तरफ विशेष ध्यान है ताकि नदी के सहारे कोई अवैध कार्य न कर सके।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

