रतसर ( बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में नगर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय सार्वजनिक गणेश महोत्सव का धूमधाम व हर्षोल्लास के बीच शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमा विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ । विसर्जन से पूर्व कस्बे में गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हाथी, ऊंट गाजे-बाजे के साथ जुलूस में शामिल दो सौ की संख्या में लोग नाचते गाते व अबीर गुलाल उड़ाते करतब दिखाते पंडाल से गांधी आश्रम चौराहा, सरस्वती भवन, पंचायत घर, कनिया जी के पोखरा, दक्षिण चट्टी, दिलावरपुर, पकड़ीतर, सदर बाजार होते हुए पुनः गांधी आश्रम चौराहा पहुंचे।
मुख्य स्थानों पर जुलूस में शामिल विनोद ग्रुप जगदीशपुर बलिया से आए युवकों ने बनैठी, बाना, तलवार, कटिया शय्या, शरीर पर पत्थर तोड़ना, आग का गोला, शरीर पर मोटरसाइकिल चलाना आदि करतब भी दिखाए ।कस्बे में भगवान गणाध्यक्ष की भव्य शोभा यात्रा देखने की उत्सुकता में लोग पहले से ही इन्तजार कर रहे थे ।चारों ओर गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ गूंज रहा था ।शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल अजय भारती, संतोष यादव, शिव प्रताप सिंह व गोविंद सिंह आदि बिका भगत के पोखरे पर गणेश प्रतिमा विसर्जन तक मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


