सिकन्दरपुर (बलिया) ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के तत्वावधान मे शुक्रवार को गोला बाजार सिकंदरपुर परिसर मे श्री बलभद्र जयन्ती एवं स्वजातीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल व गूगल ब्वॉय अगस्त्य जायसवाल ने इस समारोह में शिरकत किया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में अश्वनी कुमार जायसवाल, भाग्यलक्ष्मी जायसवाल, अनिल जायसवाल (डायरेक्टर जनसन्देश टाइम्स) हरेंद्र जायसवाल, रोशन जायसवाल, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, अजितेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, डॉ रीता जायसवाल, व अजय कुमार जायसवाल ने सम्मेलन के मंच को सुषोभित किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक व पूर्व नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल के नेतृत्व में स्वजातीय बंधुओं ने सर्वप्रथम जायसवाल भवन चकखान से बाइक रैली निकाला जो पूरे नगर का भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल गोला बाजार पर आकर स्वजातीय सम्मेलन मे तब्दील हो गई, इस स्वजातीय सम्मेलन में स्वजातीय बच्चों ने अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों किये। कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नृत्य संगीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसके उपरांत विजेता बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
स्वजातीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नैना जायसवाल ने कहा कि मैं आज जिस भी मुकाम पर हूं वह अपने माता-पिता के बदौलत हूं हमारी शुरुआत सुबह सवेरे दोनों भाई बहनों से शुरू होती है और रात को खत्म भी वही होती है, आगे कहा कि समाज का दरवाजा कभी बंद नहीं होता है समाज से कभी नाराज मत होना, क्योंकि समाज वह देता है जो कोई भी नहीं दे सकता, सदैव गुरु का आदर करना चाहिए और किसी भी कार्य की प्रैक्टिस रोजाना करिए, मेहनत इतनी शांति से करो कि आपकी कामयाबी खुद ही शोर मचा दे, आगे कहा कि मंजिल वही प्राप्त करता है जो सफर की शुरुआत करता है मंजिल उसी व्यक्ति का इंतजार करती है, आगे कहा कि समाज की सेवा ही भगवान की सेवा है समाज सेवा का दरवाजा कभी बंद नहीं होता समाज एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जहां हम सभी गर्व से सिर ऊंचा कर अपना जीवन जीते हैं।
इस दौरान ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा की महिला पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि नैना जायसवाल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय जायसवाल, अशोक जायसवाल, दीपक जायसवाल, विकास जायसवाल, दिनेश जायसवाल, सुभाष जायसवाल, सतीश जायसवाल, राजू जायसवाल, विजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, विक्की जायसवाल, रमेश जायसवाल, अनूप जायसवाल, संदीप जायसवाल, संतोष जायसवाल, राज, बबलू जायसवाल, अंजनी ब्याहुत, अमित जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रताप जायसवाल व संचालन मोहनीश प्रताप और चन्दन ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

