सिकंदरपुर (बलिया) शनिवार को सिकन्दरपुर के जूनियर हाई स्कूल में ड्रेस वितरण व शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि के हाथों जूनियर हाई स्कूल के लगभग 1500 सौ बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया। वही शिक्षक दिवस के दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रशस्ति पत्र पाने के बाद आज क्षेत्रीय विधायक के द्वारा मोहन कान्त राय को सम्मानित भी किया। व जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में झाड़ू लगाकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिए। तथा पर्यावरण को बचाने के लिए बृक्षारोपण भी किए। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, बैग, जूता, कॉपी, किताब, भोजन दे रही है। तथा हर प्राथमिक विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत सुंदर और स्वच्छ भी बना रही हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों से मन लगाकर पढ़ने वह भविष्य में कुछ बनकर दिखाने के लिए प्रेरित भी किये। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, विनय कुमार यादव, शम्भू नाथ यादव, लल्लन शर्मा, अशोक यादव, मोहन कांत राय, अमरनाथ यादव, हरिशंकर प्रजापति, आलोक, जितेंद्र, मोहम्मद शमीम, अंकित, अमित, मोहन गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, राजाराम वर्मा, राजेन्द्र सिंह, आकाश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, मंटू सिंह, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन मोहन कान्त राय व अध्यक्षता जाहिर आलम अंसारी ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

