Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इन उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, छाए रहे भूमि विवाद के मामले


सिकन्दरपुर (बलिया) संपूर्ण समाधान दिवस तहसील के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में दूर-दराज से आए शिकायतकर्ता विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें 164 आवेदन पत्र आये जिसमे 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फूलमती देवी पत्नी सरल गौड़ ग्राम-भुडाडीह, पोस्ट-हयौज, थाना खेजुरी इनका जमीनी विवाद, चंद्रावती देवी पुत्री दीपक चौहान ग्राम सहरोजा, पोस्ट-वीरपुर, थाना-पकड़ी में दबंगई से दीवार जोड़कर भूमि को कब्जा करना चाहते हैं। धर्मा चंद्र पु० स्व० मालिक चंद्र ग्राम चंदायर विकासखंड मनियर में जिसमें इंदिरा आवास, राम मनोहर लोहिया आवास, प्रधानमंत्री आवास में अपात्र व्यक्तियों को आवास दिया जा रहा है और तीनों आवासों में धांधली हो रही है। हृदय नारायण सिंह ग्राम हरिपुर पोस्ट गोसाईपुर में जल निगम के द्वारा टंकी का निर्माण करने एवं गांव में पानी की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। सुनील पुत्र अनंत राम ग्राम पोस्ट करमौता इसमें ग्राम पंचायत करमौता हरिजन बस्ती में सरकारी नाली खड़ंजा में पानी निकालने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार से राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास एवं ज्यादे से ज्यादे भूमि विवाद से सम्बंधित मामले आये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सधिकारी, परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष नगरा सभाजीत यादव, अवर अभियंता मिथिलेश कुमार गौंड, खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर सुरेंद्र नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, वन विभाग क्षेत्राधिकारी ए० पी० सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नवानगर पी० एन० त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शमर बहादुर सिंह, सहित स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---