Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब के साथ ये शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे


बलिया (ब्यूरों) पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अवैध शराब माफियाओं व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे 05 अगस्त को उ0नि0 सरफराज खान मय हमराह देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम तपनी में प्रा0 पाठशाला के सामने एक कमरा बना हुआ है जो विकास सिंह पुत्र स्व0 अंजनी सिंह का है, जिसमें रात्रि को अवैध अपमिश्रित शराब रखी गयी है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह के रात्रि 07.30 बजे प्रा0 पाठशाला के सामने सड़क पर पहुँचे कि 01 व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास सिंह पुत्र स्व0 अंजनी सिंह निवासी तपनी थाना सुखपुरा बलिया बताया। उसको साथ लेकर बताये हुए कमरे के पास पहुँचे तो देखा की अन्दर प्लास्टिक की कई बोरियाँ रखी हैं । कड़ाई से पूछताछ में बताया कि सभी बोरियों में अवैध अपमिश्रित क्रेजी रोमियो शराब है जिसे आज हटाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। सभी बोरियों को बारी- बारी से खोल कर देखा गया तो कुल 2106 शीशी 180 ml कुल 379 लीटर क्रेजी रोमियो विस्की NV GROUP HARYANA EXCISE DISTILL ERIES P.V.T L.T.D BADHOLI बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना सुखपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, पुलिस ने इनके पास से 2106 शीशी कुल 379 लीटर क्रेजी रोमियो विस्की अवैध शराब बरामद किया हैं, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास सिंह पुत्र स्व० अंजनी सिंह निवासी तपनी थाना सुखपुरा बलिया का बताया जा रहा हैं, बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा मय हमराह मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---