Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: दोहना ढ़ूंढने के चक्कर मे इस युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत


बाँसडीह (बलिया)  कोतवाली क्षेत्र के गोड़धप्पा में तालाब में घोंघा (दोहना) ढूढ़ने के चक्कर में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसकी  सूचना मिलते ही आनन - फानन में पुलिस मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। 
जानकारी के अनुसार रविवार को अलसुबह में टहलने के लिये निकले लोगो ने हो हल्ला किया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने चौकी प्रभारी कालीशंकर तिवारी को मौके पर भेजा।और शव को बाहर निकलवाया गया। उसकी शिनाख्त रोशन पुत्र रणधीर साहनी ( 17 ) वर्ष  मजदूरी का काम करता था , शनिवार को वह गोड़धप्पा के रानी बारी के मौजे सिथत तालाब में घोंघा खोज रहा था। पैर फिसलने की वजह से जहाँ उसकी डूबने से मौत हो गई।मृतक रंदहा हाजीपुर ( बिहार )  निवासी  बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया।परिजन मौके पर पहुँचकर रोते बिलखते रहे।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

रिपोर्ट: तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---