रेवती (बलिया) रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा ढाला पर शनिवार को अपराहन 2 बजे बैरिया से रेवती की तरफ आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक चौबे छपरा ढाला के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई आक्रोशित जनता ने घटना के बाद रेवती बैरिया बलिया मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
बताते चलें कि राजा राजभर 23 वर्ष पुत्र नारायण राजभर, दिव्यांग अमावस राजभर 24 वर्ष पुत्र बलिराम राजभर एवं वीर बहादुर साहनी 20 वर्ष पुत्र मुक्तेश्वर साहनी तीनों रेवती वार्ड नंबर 8 निवासी बैरिया से घर रेवती आ रहे थे कि चौबे छपरा ढाला के पास रेवती से बैरिया की तरफ जा रही ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई टककर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया मृतक के परिवार वालों को सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर हटाया आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर बैठकर रोड जाम कर दिए, जिसके चलते बलिया मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम रहा, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारी सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव, एसओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी, एसओ सहतवार अनिल चंद तिवारी, एसओ बासड़ीह गगन राज सिंह, थानाध्यक्ष रेवती शिव मिलन, एसडीएम बैरिया दुष्यंत कुमार, तहसीलदार बासडीह गुलाबचंद, लेखपाल तारकेश्वर सिंह एसओ दोकटी ने मौजूद लोगों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

