Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ....तो सभी कार्यालय हो जाएंगे कलेक्ट्रेट और विकास भवन के आसपास


बलिया (ब्यूरों) जिले के समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों को कलेक्ट्रेट और विकास भवन के आसपास लाने की पहल की जा रही है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेज उनके कार्यालय का वर्तमान पता और कुछ अन्य जानकारी दो दिन के अंदर मांगा है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई कार्यालय प्राइवेट मकान में चल रहा है तो कितने समय से और कितनी कारपोरेट एरिया में चल रहा है, उसका पूरा विवरण शीघ्र उपलब्ध करावें। सीडीओ ने बताया कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि विकास भवन कलेक्ट्रेट परिसर या मांडल तहसील के आसपास सभी विभागों के जनपदीय कार्यालयों को स्थापित करा दिया जाए। वजह कि राज्य सरकार के कई विभागों के जनपद कार्यालय बाजारो अथवा आवासीय क्षेत्र में प्राइवेट मकानों में चल रहे हैं इससे एक ओर जहां प्राइवेट मकान मालिकों को किराए के रूप में एक बड़ी धनराशि का भुगतान राजकोष से करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर आम जन को उन कार्यालयों तक पहुंचने में भी असुविधा होती है अगर लगभग सभी कार्यालय एक दूसरे के नजदीक हो जाए तो आम जनता के लिए भी आसानी होगी और विभागों का आपसी समन्वय में भी सरल हो जाएगा। हालांकि अगर यह प्रयास सफल हो गया तो निश्चित रूप से लोगों के लिए बड़ा  राहत भरा काम होगा।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---