सिकन्दरपुर (बलिया) पूरे सिकन्दरपुर क्षेत्र में मंगलवार की शाम धूमधाम के साथ आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई रंग बिरंगे परिधानों में सजे हुए बच्चे पुरुष अपने सर पर फलों से सजी हुई टोकरी अपने माथे पर व हाथों मे गन्ने का गठ्ठर लेकर छठ घाटों की तरफ निकल पड़े, इस दौरान महिलाओं ने बढ़चढ़ कर छठ मैया के गीत गानें गाती हुई घाट पर पहुंच कर अपनी अपनी वेदियों पर विधि विधान द्वारा पुजापाठ किया और डुबते सुरज की लालिमा देख अर्घं लिया, इस दौरान पुरा घाट असंख्य दीपों से जगमगा उठा।
छठपूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सिकंदरपुर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी व चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में हर घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

