सिकन्दरपुर (बलिया) आधुनिकता व फैशन के इस युग मे हमारी पीढियां आये दिन नशें के मकडज़ाल मे फसती जा रही हैं, नशे के इस मकडज़ाल से सबको निकालने के लिए गांव, शहर, देश व पूरे समाज को नशे से मुक्ति दिलाने के लिये अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान मे "व्यसन मुक्त भारत" यात्रा पूरे देश मे भ्रमण कर नशे से होने वाले नुकसान व इस व्यसन से मुक्ति पाने के उपायों के बारें मे बड़े पैमाने पर आम लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।
देश के कई हिस्सों से भ्रमण करता हुआ ये रथ मंगलवार की सुबह मनियर रोड सिकन्दरपुर मे स्थित चौहान होमियो निदान केन्द्र पर पहुचांं जहां पर पूर्व प्रधान सिवानकलाँ सत्येंद्र राजभर के हाथों रथ पर सर्वप्रथम मां गायत्री, आचार्य पं० श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा की पूरे विधि विधान के द्वारा पुजन अर्चन किया गया तत्पश्चात नशे के व्यसन से मुक्ति पाने के लिए रथ पर मौजूद एलसीडी टेलीविजन के माध्यम से कई लघु फिल्मों व वरिष्ठ उद्बोधनकर्ताओं द्वारा उपस्थित जनसमूह को नशे से संबंधित तमाम नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर प्रकाश डाला गया व विस्तार पुर्वक इस नशे के मकडज़ाल से निकलने के बारे मे जानकारी देते हुए इस बुरी आदत को छोड़कर एक स्वस्थ व प्रगतिशील समाज का निर्माण करने के लिए उपस्थित सभी बच्चों, पुरूष व महिलाओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ मुसाफिर चौहान, सुनिल कुमार, डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह यादव, पूर्व ग्रामप्रधान सिवानकलाँ सत्येन्द्र राजभर, भगवान दास, डॉ लक्ष्मी राम, राजीव कुमार, रमेश कुमार, विजयलक्ष्मी, लता जयसवाल, डॉ मुन्ना जायसवाल व लालू चौहान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


