मित्र सहायता परिवार द्वारा कराई गई दो बेटियों की शादी, अब तक 60 निर्धन कन्याओं की शादी कर चुका हैं मित्र सहायता परिवार, निर्धन कन्याओं की शादी कराने को लेकर मित्र सहायता परिवार संस्था की सर्वत्र हों रहीं सराहना
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
संस्था निर्धन बेटियों की कर रहीं हैं मदद
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाज में आज भी कई गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हर मां बाप का सपना होता हैं कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठें, लेकिन गरीबी व लाचार परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए मित्र सहायता परिवार लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं।
➡️ सामाजिक संस्था मित्र सहायता परिवार ने समाज के लिए पेश किया बेहतरीन उदाहरण, दो निर्धन बेटियों की कराई शादी
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) March 9, 2025
➡️ 6 मार्च 2025 दिन गुरूवार को सिकन्दरपुर में निर्धन कन्याओं की शादी में जमकर बजीं शहनाइयां
➡️ भाजपा नेता डॉ उमेश चंद्र ने किया कन्यादान#viral #HIGHLIGHT #News #Ballia pic.twitter.com/hUfgSEwU7j
दो निर्धन बेटियों की शादी में बजीं शहनाइयां
स्थानीय नगर के किला का पोखरा मंदिर प्रांगण में 6 मार्च दिन गुरूवार को दो निर्धन कन्याओं की शादी में जमकर शहनाई बजीं। वहीं इस शादी में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मित्र सहायता परिवार परिवार द्वारा आयोजित दो कन्याओं का सामूहिक विवाह पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
संस्था द्वारा किए गए थे सारे इंतजाम
वर वधू समेत सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पधारें मेहमानों के लिए नास्ता व भोजन की पूरी व्यवस्था के साथ ही दोनों कन्याओं के लिए घर गृहस्थी के लिए हर एक सामान का इंतजाम भी मित्र सहायता परिवार द्वारा किया गया।
भाजपा नेता डॉ उमेश चंद्र ने किया कन्यादान
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में स्थानीय नगर के भाजपा नेता डॉ उमेश चंद्र ने कन्यादान की रस्म को अपनी पत्नी के साथ अदा किया। निर्धन कन्याओं की शादी कराने को लेकर मित्र सहायता परिवार के प्रयासों व उनके पदाधिकारीयों की अथक मेहनत व लगन की लोगों ने भूरी भूरी सराहना किया।
मित्र सहायता परिवार पेश कर रहा नजीर
भाजपा नेता डॉ उमेश चंद्र कहा कि मित्र सहायता परिवार जिस तरह से लगातार निर्धन कन्याओं की शादी के साथ ही विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाएं दे रहा हैं, जिसमें ब्लड डोनेशन, पुनर्वास, भोजन और चिकित्सा सेवाएं प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि मित्र सहायता परिवार समाज को एक बेहतरीन नजीर पेश कर रहा हैं, जो हमारे समाज के लिए बहुत ही जरूरी हैं। कहां की लोगों को मित्र सहायता परिवार से सीख लेते हुए ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे गरीब व बेसहारा लोगों के अन्धकार मय जीवन में खुशियों का उजाला लाया जा सकें।
प्रेरणादायक बन गई हैं संस्था की पहल
मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव, प्रबंधक सत्येंद्र यादव राजू व सचिव अखिलेश कुमार मौर्य जैसे युवाओं की यह पहल न सिर्फ सिकन्दरपुर बल्कि पूरे बलिया जिले के लिए एक प्रेरणादायक बन गई हैं। संस्था के पदाधिकारियों का कहना हैं कि वे इस कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखना चाहते हैं और इसके लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए। वे इस पहल में सहयोग करने के लिए स्थानीय लोगों और समाजसेवियों से भी अपील कर रहे हैं, ताकि किसी भी निर्धन परिवार की बेटी बिना विवाह के ना रह जाए।
मुख्य रूप से यें लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर बृन्दा राजभर, प्रदीप वर्मा, राहुल यादव, रितेश कुमार वर्मा, पंकज यादव, कमला यादव, जितेंद्र यादव, अरुण यादव, मिथिलेश मौर्य, ओम प्रकाश यादव, श्याम बहादुर यादव, अनिल गुप्ता व अभिषेक तिवारी सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता