ठेकेदार के कार्य प्रणाली पर उठ रही उंगलियां, कछुए की भांति रेंग रहा नाली निर्माण कार्य, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर साधा निशाना, मुख्य मार्ग से गिट्टी बालू हटाने की उठीं मांग
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
नाली निर्माण कार्य बना लोगों के गलें की हड्डी
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर के मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे से 100 मीटर आगे बालूपुर मार्ग पर बीतें 15 दिन से हो रहें नए नाली निर्माण का कार्य आम लोगों के लिए गलें की हड्डी बना हुआ हैं। नाली निर्माण कार्य में लगने वाले गिट्टी व बालू को ठेकेदार द्वारा मुख्य बालूपुर मार्ग पर ही गिरा दिया गया हैं, जिसके चलते पूरा मार्ग अवरूद्ध हो गया हैं तथा आने जाने वाले वाहनों से गिट्टी व बालू पूरे मार्ग पर फ़ैल गया हैं।
➡️ नाली निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने मुख्य मार्ग पर गिट्टी बालू गिराकर मार्ग को किया अवरूद्ध
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) February 11, 2025
➡️ ठेकेदार द्वारा आने जाने वाले लोगों का किया जा रहा है हनन
➡️ यूपी के बलिया जनपद अंतर्गत सिकन्दरपुर नगर पंचायत का मामला@myogiadityanath@dmballia@brajeshpathakup@dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/WHRw23IlYz
गिट्टी बालू की वजह से लग रहा लंबा जाम
वहीं दोपहिया वाहनों तथा साइकिल वालों का इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया हैं। आए दिन दोपहिया वाहन तथा साइकिल सवार गिट्टी बालू के ऊपर चलने के कारण असंतुलित होकर गिर रहे हैं तथा घायल हो रहे हैं। सबसे बुरे हालात उस समय पैदा हो रहे हैं, जब स्थानीय नगर के विद्यालयों की छुट्टी हो रही हैं। समूचे पूरे मार्ग पर गिट्टी व बालू फैलने से विद्यालयों के छुट्टी के समय भारी जाम लग जा रहा हैं। कारण कि जितनी दूरी में गिट्टी व बालू संबंधित ठेकेदार द्वारा गिराया गया हैं, वहां से एक गाड़ी भी बहुत मुश्किल से निकल पा रही हैं।
ठेकेदार की लचर कार्यप्रणाली आई सामने
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली निर्माण के नाम पर स्थानीय ठेकेदार द्वारा आम नागरिकों के हितों का जमकर हनन किया जा रहा हैं। आए दिन गिट्टी व बालू पर फिसल कर व गिरकर लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन ठेकेदार के कानों तक जूं भी नहीं रेंग रहीं।
कछुए की भांति रेंग रहा नाली निर्माण कार्य
नाली निर्माण के कार्य रफ्तार की बात करें तो बीते 15 दिनों से काम चल रहा हैं, लेकिन अभी तक 25 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हुआ हैं। वहीं आए दिन काम भी बंद रहता हैं। अगर इस नाली निर्माण कार्य की रफ्तार ऐसी ही रही तो पता नहीं यें कार्य कब तक पूरा होंगा यें बता पाना बहुत ही मुश्किल हैं।
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर साधा निशाना
बालूपुर मार्ग निवासी मोहम्मद फिरोज, राजेश बरनवाल, सुरेश प्रसाद, बीरबल शर्मा, डॉ एस के राय व अनिल गुप्ता आदि स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार आम जनता की सहूलियत के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही व बेतुके कार्यप्रणाली द्वारा कराए जानें वाले विकास कार्य की वजह से आम जनता को आनें जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
मुख्य मार्ग से गिट्टी बालू हटाने की उठीं मांग
लोगों ने आम जनता के हित में मुख्य बालूपुर मार्ग से जल्द से जल्द गिट्टी व बालू हटाने की मांग की हैं, जिससे यातायात संचालन का सुचारू रूप से पालन हो सकें तथा आम नागरिकों को भी आने-जाने में सहूलियत मिल सकें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता