Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia News: CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, Gyankunj Academy में 414 परीक्षार्थियों ने दीं परीक्षा, व्यापक स्तर पर किए गए थें पुख्ता इंतजाम

दसवीं कक्षा में इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) के पेपर तो बारहवीं कक्षा में एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट से हुई परीक्षा की शुरुआत, परीक्षा के दौरान लगातार चक्रमण करतीं रहीं ज्ञानकुंज एकेडमी की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

परीक्षा देने ज्ञानकुंज एकेडमी पहुंचे परिक्षार्थी

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज, 15 फरवरी, 2025 दिन शनिवार से शुरू हो गई। वहीं स्थानीय क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा एग्जाम सेंटर बनाया गया हैं।

सुबह 10:30 बजे से 1:30 तक हुई परीक्षा

परीक्षा के पहले दिन दसवीं कक्षा में इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर हुआ। वहीं, बारहवीं कक्षा में परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट से हुई। शनिवार की सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गईं। शनिवार की सुबह 9 बजें से ही परिक्षार्थियों का ज्ञानकुंज एकेडमी एग्जाम सेंटर पर आना शुरू हो गया था।

ज्ञानकुंज एकेडमी पर किए गए थें सभी इंतजाम

इस दौरान एग्जाम सेंटर पर छात्र छात्राओं का विस्तृत चेकअप व प्रवेश पत्र जांच करनें के उपरांत उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को पार्दर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सीबीएसई बोर्ड के नियमों व मानकों के अनुसार ज्ञानकुंज एकेडमी एग्जाम सेंटर व प्रशासन ने भी परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सभी प्रकार के पर्याप्त इंतजाम किए गए थें।

चक्रमण करती रहीं प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय 

परीक्षा के दौरान ज्ञानकुंज एकेडमी की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय लगातार परीक्षा कक्षों का चक्रमण कर पल पल की जानकारी लेती हुई देखी गई। परीक्षा के दौरान ज्ञानकुंज एकेडमी एग्जाम सेंटर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर किसी भी तरह के अनाधिकृत वाहनों व आम लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। छात्र छात्राओं ने भी पूरी शांति व सहजता के साथ पहले दिन की परीक्षा दिया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---