सर्वांगीण विकास के साथ आदर्श नागरिक का निर्माण करने हेतु दिया गया प्रशिक्षण, कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के 405 बच्चों ने किया प्रतिभाग, ट्रेनिंग में स्काउट गाइड से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की दी गई ट्रेनिंग
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
द्वितीय सोपान टेस्टिंग कैंप का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बलिया के तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में 12 फरवरी दिन बुधवार को तीन दिवसीय द्वितीय सोपान टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया।
➡️ Gyankunj Academy में स्काउट गाइड ट्रेनिंग के तीन दिवसीय द्वितीय सोपान टेस्टिंग कैंप का हुआ आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) February 12, 2025
➡️ ट्रेनिंग में स्काउट गाइड से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की दी गई ट्रेनिंग
➡️ ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चें राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग के लिए हुए हैं चयनित#Gyankunj #Bigbreaking pic.twitter.com/d5GPFvnMU9
405 छात्र छात्राओं ने कैंप में किया प्रतिभाग
लीडर ऑफ़ द कोर्स नफील अख्तर आजाद और यूनिट लीडर आनंद यादव के नेतृत्व में विद्यालय के 405 छात्र छात्राओं ने द्वितीय सोपान टेस्टिंग कैंप में प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में बालक और बालिकाओं का सर्वांगीण विकास के साथ साथ आदर्श नागरिक का निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बच्चों को मार्च पास्ट, फ्लैग बांधने का तरीका, पेट्रोल विधि, प्राथमिक सहायता, पायनियर व प्रोजेक्ट आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग के लिए चयनित
ज्ञात हो कि ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय के प्रयास से हर साल विद्यालय के बच्चें स्काउट और गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे हैं। ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चे राज्यपाल पुरस्कार टेस्टिंग के लिए भी चयनित हुए हैं, जिनका टेस्ट मार्च 2024 में प्रस्तावित हैं।
टेस्टिंग कैम्प के दौरान यें लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से एकेडमी के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय, प्रबंधक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय, गाइड प्रशिक्षक सुधा पाण्डेय, आनंद कुमार यादव व अमित चौहान सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता