Left Post

Type Here to Get Search Results !

Mahakumbh Breaking: भंडारे के भोजन में राख डालना इस पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद हुई यें बड़ी कार्रवाई

मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था, इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी सब्जी आदि प्रसाद बनाने लगे, इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां से हटने को कहा, लोगों ने हटने से मना किया तो तैश में आकर इंस्पेक्टर ने पूड़ी तलने वाले छन्ने से उठाकर भगोने में डाल दी राख, जिसमें बन रहा था प्रसाद

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

थाना प्रभारी की हरकत ने किया शर्मसार

प्रयागराज (ब्यूरो डेस्क)। हाकुंभ मेले में देश दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शहर के लोगों ने बड़ा दिल दिखाया तो वहीं सोरांव थाना प्रभारी की हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बनाए जा रहे भोजन प्रसाद में राखा डाल दी। वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, जिसके बाद गुरुवार रात डीसीपी ने उसे निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया हैं।

आदत से बाज नहीं आ रहें पुलिसकर्मी

महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया था कि श्रद्धालुओं से बहुत से विनम्रता के साथ पेश आना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार विनम्र रहने का निर्देश दिया। इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ यें वीड‍ियो

ताजा मामले में सोरांव के थाना प्रभारी बृजेश तिवारी का गुरुवार दोपहर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें वह सड़क किनारे भगोने में बन रहे प्रसाद में छन्ने से राख डालते देखा गया। खबरें आजतक Live इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

दोपहर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर पुलिस के व्यवहार की आलोचना की। लोग इस वीडियो पर गुस्सा जताते हुए टिप्पणी करने लगे। इसकी जानकारी प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों को हुई तो प्रारंभिक जांच कराकर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आइए जानें क्‍या है पूरा मामला

घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मौनी अमावस्या पर सोरांव के भावापुर टोल प्लाजा के पास दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोक दिया गया था। इन श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोग सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी आदि प्रसाद बनाने लगे। इंस्पेक्टर ने उन्हें वहां से हटने को कहा। लोगों ने भंडारा की बात कहकर हटने से मना किया तो तैश में आकर इंस्पेक्टर ने पूड़ी तलने वाले छन्ने से उठाकर राख भगोने में डाल दीं, जिसमें प्रसाद बन रहा था।

रिपोर्ट- प्रयागराज महाकुंभ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---