Left Post

Type Here to Get Search Results !

Road Accident In Ballia: सिकन्दरपुर में कार्यरत इस Ward Boy की सड़क दुघर्टना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, क्षेत्र में पसरा मातम

अज्ञात वाहन स्कोर्पियो से मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में स्वास्थ्य कर्मचारी राम अवधेश गौड़ की हुई मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मौत की खबर से समूचे क्षेत्र में पसरा मातम

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

स्कोर्पियो के धक्के से हुआ यें बड़ा हादसा

सिकन्दरपुर (बलिया)। यूपी के बलिया जिले के थाना सिकन्दरपुर अंतर्गत गुरूवार को सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर स्थित घुरी बाबा के टोला (कोल्ड स्टोरेज) के पास एक अज्ञात वाहन स्कोर्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई। वही इस घटना में मोटरसाइकिल सवार स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी बाल-बाल बच गई।

स्कॉर्पियो वाहन के धक्के से बिगड़ा संतुलन

मिली जानकारी के अनुसार राम अवधेश गौड़ पुत्र स्व० छबीला प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी मनियर व वर्तमान निवासी डोमनपुरा सिकन्दरपुर गुरूवार की सुबह लगभग आठ बजे पचखोरा से अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से सिकन्दरपुर के लिए आ रहे थें। वो अभी घुरी बाबा के टोला पहुंचे ही थें तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो के धक्के से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह जमीन पर गिर गए और मौत हो गयी। वही उनकी धर्मपत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

परीक्षण उपरांत राम अवधेश को किया मृत घोषित

तत्काल घटनास्थल पर उपस्थित लोंगो ने एक टेम्पू वाहन की सहायता से राम अवधेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी राम अवधेश को मृत घोषित कर दिया। तदोपरांत सिकन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भरा पुरा परिवार छोड़ गए अपने पीछे

वार्ड ब्याय राम अवधेश अपने पीछे दो लड़के एक लड़की सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। इस घटना से पूरा क्षेत्र और परिवार गमगीन हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का पूरा स्टाफ डॉ० व्यास कुमार, डॉ० नीरज, डॉ० अभिषेक राय, डॉ० संदीप गुप्ता, डॉ० राजेश आर्या, डॉ० रुबी कुमारी, डॉ० भारती सिंह समेत सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपने कर्मचारी के अचानक हुई मौत से गमगीन हैं। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने नम आंखों से अपने कर्मचारी राम अवधेश को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।

आज आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी चालू

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० व्यास कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में आज गुरूवार को केवल आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं (Emergency) चालू रहेगी।

मृदुल व मिलनसार व्यक्तित्व थें राम अवधेश

वार्ड बॉय राम अवधेश की मौत से हर कोई सदमे में हैं। इसके पीछे उनका मृदुल स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व हैं। राम अवधेश उन स्वास्थ्य कर्मियों में गिने जाते थें, जो बड़े ही सहजता व विनम्रता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में आए मरीजों का हर संभव प्रयास कर लोगों की भरपूर मदद करतें थें। उनका इस तरह अचानक चले जाना आम जनमानस के गले से नीचे नहीं उतर रहा हैं। राम अवधेश की हुई अचानक मौत से सभी लोग सदमे में हैं। वही मृतक राम अवधेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---