ज्ञानकुंज के बच्चों द्वारा विज्ञान मेला एवं बाल दिवस का आयोजन करके मनाया गया पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन, कवि सम्मेलन में हंसते हंसते लोगों के आंखों से निकला पानी, हर कोई तालियां बजाने पर हुआ मजबूर
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
पूरे उमंग के साथ बाल मेलें का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पूर्वांचल के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार बलिया के बच्चों ने अपने हुनर से यह सिद्ध कर दिया कि यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के अन्य क्षेत्र सामाजिक, सांस्कृतिक व ज्ञान विज्ञान इत्यादि में भी दक्ष एवं कुशल कुशाग्र बुद्धि के धनी हैं। 14 नवंबर को पूरे हिंदुस्तान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बच्चों के द्वारा विज्ञान मेला एवं बाल दिवस का आयोजन करके मनाया गया। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला विद्यालय ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पूरे उमंग के साथ किया।
ज्ञानकुंज के बाल कवियत्रियों ने बांधा समां
बाल मेला विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल कवि सम्मेलन का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि एवं मशहूर कवि सलमान घोसवी का स्वागत एवं माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने अपने काव्य पाठ से खूब तालियां बटोरीं। खासकर भ्रष्टाचार, महंगाई, नेताजी व पति पत्नी आदि विभिन्न विषयों पर विद्यालय की छात्राओं ने अपने काव्य पाठ से सभी को हसा हसा कर लोटपोट कर दिया। हालात यें था कि हंसते हंसते लोगों के आंखों से पानी भी निकल रहा था। इस कदर अपनी रचनाओं से विद्यालय की छात्राओं ने कवि सम्मेलन के मंच को चार चांद लगा दिए। अपने अंदाजे बयां के साथ काव्य पाठ करते हुए बच्चों को देखकर बरबस ही मौजूद लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
मुख्य अतिथि ने की बच्चों के कार्यों की प्रशंसा
विज्ञान मेला में बच्चों द्वारा आयोजित सभी दुकानों का भ्रमण करने के बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के परिश्रम का परिणाम है कि आज सभी कार्यक्रम सही सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रहा हैं। मेला अधिकारी राकेश पाण्डेय, दीपक तिवारी एवं आरती सिंह ने बताया कि विद्यालय की परिसर में बच्चों द्वारा 100 से अधिक दुकानें लगाई गई थीं। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केंद्र हस्तशिल्प कला, कवि सम्मेलन, विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान खेल आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बाल मेलें में सभी ने उठाया स्वाद का आनंद
आयोजित बाल मेले में ज्ञानकुंज एकेडमी के बच्चों द्वारा 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए थे, जिनमें खाने-पीने की चीजों का अंबार लगा हुआ था। सभी स्टॉल्स पर काफी भीड़ रहीं। इस दौरान ग्राहक के रूप में बच्चों के साथ अभिभावक भी गोलगप्पे, चाट, छोले का स्वाद लेते हुए चटकारे भी लगाएं।
ज्ञानकुंज प्रबंधन तंत्र ने बच्चों को दी बधाई
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया। प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दिया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन में मुख्य रूप से यें लोग रहे मौजूद
विद्यालय के विज्ञान वर्ग के अध्यापकों में लक्ष्मण चौहान, अमजद अली, श्याम सुंदर, प्रियंका त्रिपाठी, विनय यादव, सुनील गुप्ता, जेपी तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, धीरेंद्र वर्मा, कमलेश कुमार, अनिल साहनी, प्राइमरी, शीबा नाज, विक्रम प्रताप सिंह नर्सरी वर्ग से पूर्वी सिंह इत्यादि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता