Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP Breaking: इस Medical College में हो रहें घोर भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संघ का क्रमिक प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी, जमें हुए हैं छात्र नेता

मेडिकल कालेज देवरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातर पांचवे दिन क्रमिक प्रदर्शन रहा जारी, मेडिकल कॉलेज बना दलालों का अड्डा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जल्द पद मुक्त करने की उठीं मांग

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

लगातार पांचवे दिन क्रमिक प्रदर्शन जारी

देवरिया (ब्यूरो डेस्क)। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिती के मंडल उपाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल के अगुआई में मेडिकल कालेज देवरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातर पांचवे दिन क्रमिक प्रदर्शन जारी रहा। धरने को विकलांग संघ और अन्य सामाजिक दल के नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया।

मेडिकल कॉलेज बना दलालों का अड्डा

धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ट नेता शिवाजी राय ने कहा कि देवरिया मेडिकल में जन सुविधाओ का गहन अभाव हैं। केवल बिल्डिंग बनी हैं। सरकार ने यहां मेडिकल कॉलेज के नाम पर जनता को झुनझुना पकड़ा दिया है, जब जिला चिकित्सालय था तो ठीक था। मेडिकल कालेज जब से बना हैं। तब से दलालों का अड्डा बन गया हैं। मेडिकल कालेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है। 

प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने को विवस

डॉ चतुरा नंद ओझा ने कहा कि प्राचार्य का इस पर कोई अंकुश नहीं है। मेडिकल कालेज में कोई मशीनरी नही है। यहां गंभीर बीमारी का ईलाज नही हो पाता है। मरीज दूर दराज से आते हैं। लेकिन दुर्व्यवस्था के कारण वापस लौट जाते हैं और किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में अपनी इलाज कराने को विवस हो जाते हैं। लेकिन जिला व मेडिकल कालेज प्रशासन को इससे कोई परवाह नहीं है।

मेडिकल कालेज में मरीजो का हों रहा शोषण

पूर्व महामंत्री नित्यानंद तिवारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अगर शासन ने जल्द पद मुक्त नही किया तो यह आन्दोलन उग्र रूप धारण करेगी। छात्र नेता जिला प्रशासन और प्राचार्य का घेराव करेगी। मण्डल उपाध्यक्ष अभय प्रताप शुक्ल ने कहा कि देवरिया मेडिकल कालेज में आए दिन मरीजो का शोषण किया जा रहा है। मरीजों का साइकिल, मोटरसाइकिल चोरी हो रही हैं। इसका जिम्मेदार कौन हैं। वार्ड में डॉक्टर नही बैठ रहे हैं मरीज सुबह से आकर लाइन में लगते हैं और इनका इलाज नही हो पाता है। यहां कोई सुविधा नहीं है।

मेडिकल कॉलेज में नहीं रहता हैं लेंस

पुर्व महामंत्री अमित पाण्डेय ने कहा कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीज महीनो से चक्कर लगाते हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में लेंस भी नही रहता है। रोजगार सेवक अरुण मिश्र ने कहा कि मेडीकल कॉलेज की इलाज व्यवस्था में बदलाव नही किया तो यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण करेगी।

क्रमिक प्रदर्शन में यें लोग रहें मौजूद

इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, शिवाजी राय, डॉ चतुरा नंद ओझा, पूर्व महामंत्री नित्या नंद तिवारी, अरुण कुमार मिश्र, कृष्ण बिहारी, अरविंद गिरी, धनमेंद पांडेय, अशोक कुशवाहा, अमित पांडेय, ओम प्रकाश गुप्त, राकेश सिंह, दुर्गेश शुक्ल, आशीष शुक्ल, मनीष चर्तुवेदी, देवेश मिश्र, सतेंद्र यादव, जयप्रकाश मिश्र व अखिलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट- देवरिया ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---