दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की लेकिन वह नहीं कर सके जीत हासिल, यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल ने टायसन की एक न चलने दी और उन्हें की करारी शिकस्त
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
फीकी रही 19 साल बाद रिंग में माइक की वापसी
नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन की 19 साल बाद रिंग में वापसी फीकी रही। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को आठ राउंड के मैच में मात दे दी। सभी तीनों जजों ने पॉल के पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 से फैसला दिया। इस मैच में 14 आउंस के ग्लव्स के बजाए 10 आउंस के दस्ताने यूज किए गए थे।
20 जुलाई को होना था दोनों के बीच ये मैच
जैक पहले यूट्यूबर थे और उन्होंने साल 2020 में ही बॉक्सिंग शुरू की है। दोनों के बीच ये मैच 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन की तबीयत ठीक न होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। टायसन मई में मियामी से लॉस एंजेल्स आ रहे थे तब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके कारण फ्लाइट को पोस्टपोन करना पड़ा था।
"I didn't prove nothing to anybody. Only to myself. I'm not one of those guys that looks to please world. I'm just happy with what I can do." -Mike Tyson November 15, 2024. pic.twitter.com/ogjwtzWflG
— Meet Kevin😇 (@realMeetKevin) November 16, 2024
माइक टायसन पर दिखा उम्र का असर
58 साल के टायसन में वो दम नहीं दिखा जिसके लिए वो जाने जाते थे। उनके रिफलेक्सेस कम दिखे। वह काफी धीमा भी खेले। शुरू में जैक ने धीमी शुरुआत करते हुए टायसन को थकाया और फिर इसका फायदा उठाते हुए उन पर जमकर मुक्के बरसाए। जैक ने जल्द ही टायसन को कमजोर किया और उनको मात दे दी। टायसन को हराने के बाद जैक ने झुककर टायसन को सलाम किया और उन्हें महान मुक्केबाज बताया। टायसन ने भी पॉल की तारीफ की और उन्हें भी अच्छा मुक्केबाज बताया।
माइक टायसन की यें नहीं है आखिरी लड़ाई
मुक्केबाजी के सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम करने वाले टायसन से जब मैच के बाद पूछा गया कि क्या ये उनके जीवन की आखिरी बाजी थी तो उस पर टायसन ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता। ये स्थिति पर निर्भर है। टायसन से दोबारा पूछा गया कि क्या ये रिंग में उनकी आखिरी लड़ाई है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता। हो सकता है कि मैं उनके भाई से लड़ूं।
रिपोर्ट- नई दिल्ली खेल ब्यूरो डेस्क