Left Post

Type Here to Get Search Results !

Ballia Breaking: सिकन्दरपुर तहसील के इस लेखपाल के विवादित रिपोर्ट पर उठें सवाल, रिश्वत के बूते काम करता हैं यें लेखपाल, ग्रामीणों में आक्रोश

सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा जमालपुर 2 में लेखपाल शशांक मिश्रा के कार्यशैली व आम जनता से रिश्वत वसूली का मामला अब पकड़ता जा रहा हैं तूल, फरियादियों ने की कार्रवाई की मांग 

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

तूल पकड़ता जा रहा हैं रिश्वत वसूली का मामला

सिकन्दरपुर (बलिया ब्यूरो डेस्क)। जिले के सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा जमालपुर 2 में लेखपाल शशांक मिश्रा के कार्यशैली व आम जनता से रिश्वत वसूली का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। वहीं लेखपाल के अनुचित व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों का लेखपाल पर संगीन आरोप है कि लेखपाल ने एक ही मामले में दो बार विवादित रिपोर्ट जारी की है, जो पूर्णतया अन्यायपूर्ण और अनुचित माना जा रहा है।

3 वर्षों से जमें लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप

ग्राम सभा जमालपुर 2 में पिछले तीन साल से तैनात लेखपाल शशांक मिश्रा पर लगातार रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं। जमालपुर की निवासी निशु सिंह पत्नी जयप्रताप सिंह ने लेखपाल पर दिए गए बयान में लेखपाल पर संगीन आरोप लगाया है कि एक साधारण रिपोर्ट के लिए उनसे कई बार लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। निशु सिंह का कहना है कि जब उन्होंने रिश्वत नहीं दी, तो लेखपाल ने उनके खिलाफ जानबूझकर पक्षपाती रिपोर्ट तैयार कर दी, जिससे प्रार्थी को न्याय पाने में बाधा उत्पन्न हुई है।

बलवंत सिंह का भी लेखपाल पर संगीन आरोप

ग्राम सभा के एक अन्य फरियादी बलवंत सिंह हुसैनपुर निवासी ने भी अपने दिए बयान में लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। बलवंत का आवेदन पत्र तहसील में भी दर्ज है, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि रिपोर्ट बनाने के लिए लेखपाल द्वारा उनसे अवैध रूप से पैसा मांगा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की भ्रष्टाचार प्रवृत्ति से उनके लिए न्याय पाना मुश्किल हो रहा है, और ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

न्याय संगत सरकार से कार्रवाई की उम्मीद

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व योगी सरकार से अपील की है कि इस मामले में उचित जांच हो और दोषी लेखपाल पर सख्त कार्रवाई की जाए। निशु सिंह का कहना है कि न्याय संगत सरकार से यह आशा है कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि लेखपाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो ताकि ग्रामीणों का भरोसा न्याय व्यवस्था के प्रति कायम रहें।

ग्रामीणों की मांग पर कब खुलेगी प्रशासन की आंख 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर लेखपाल की भ्रष्टाचारपूर्ण गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि लेखपाल के विरुद्ध दिए गए शिकायत से प्रशासन सक्रिय होकर इस मुद्दे का समाधान करेगा, जिससे भविष्य में किसी को भी ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

ग्रामीणों के लिए न्याय पाना हुआ मुश्किल 

इस दौरान फरियादी निशु सिंह, पत्नी जय प्रताप सिंह ग्राम जमालपुर 2 तहसील सिकन्दरपुर जिला बलिया ने कहां कि जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, ग्रामीणों के लिए न्याय पाना असंभव बना रहेगा।

न्याय ना मिला तो खटखटायेंगे हाईकोर्ट का दरवाजा 

लेखपाल शशांक मिश्रा के व्यवहार से आहत फरियादी बलवंत सिंह व नीशु सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर इस मामले में जांच कर दोषी लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वें बाध्य होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने सहित स्थानीय तहसील परिसर में लेखपाल शशांक मिश्रा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भूख हड़ताल पर भी बैठने को विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---