Left Post

Type Here to Get Search Results !

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासी पारा हाई, RJD ने रखी यें बड़ी डिमांड, अब क्या करेंगे CM नीतीश कुमार

बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर गरमा गई हैं सियासत, राजद ने सरकार से की थर्ड पार्टी जांच की मांग, राजद प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिर आम जनता को बिना विश्वास में लिए जबरिया क्यों लगाया जा रहा हैं स्मार्ट मीटर

खबरें आजतक Live 
मुख्य अंश (toc)

राजद ने स्मार्ट मीटर पर उठाए गंभीर सवाल

पटना (ब्यूरो डेस्क)। बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव के बयान के बाद अब राजद ने स्मार्ट मीटर पर सवाल उठाए हैं। राजद ने कहा है कि सरकार स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जांच कराए। गड़बड़ी पकड़ में आ जाएगी। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सरकार से प्रश्न किया कि आम जनता को बिना विश्वास में लिए जबरिया स्मार्ट मीटर क्यों लगाया जा रहा हैं। इसके लिए बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज पाल ने जिलाधिकारियों को बल प्रयोग के साथ मीटर लगाने के लिए पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्या उनकी सहमति से यह पत्र लिखा गया है।

जनता को महंगे दाम पर बिजली बेचने का लगाया आरोप

जगदानन्द सिंह ने कहा कि पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद कर सरकार पांच रुपये 85 पैसे से आठ रुपये प्रति यूनिट तक बेच रही है। ऊपर से फिक्स्ड और विद्युत चार्ज लिया जा रहा है। बिहार में बिजली उत्पादन शून्य है। 

कहा- विपक्ष का नहीं, आम जनता का है सवाल

उन्होंने कहा कि यह प्रश्न सरकार और विपक्ष का नहीं, आम जनता का है। किसानों को सिर्फ आठ घंटे बिजली दी जा रही है। किसानों की बिजली में कटौती कर उसे दूसरे राज्यों को बेची जा रही है। वित्तीय 2023-2024 वर्ष में 22 सौ करोड़ की बिजली दूसरे राज्यों को बेच दी गई।

लूट कर रही हैं रिश्वत देने वाली कंपनियां: राजद

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने बिजली कंपनी के पूर्व सीएमडी पर स्मार्ट मीटर लगाने वाली कम्पनियों से करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। रिश्वत देने वाली कंपनियां लूट कर रही हैं।

संवाददाता सम्मेलन में यें लोग रहे मौजूद

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, ऋषि मिश्रा, मधु मंजरी, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, दल के नेता प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार उपेन्द्र चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- पटना ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

 
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6