विशेष

अचानक साली को देखकर जीजा की नीयत हुई खराब, सुनसान जगह ले जाकर धोखे से पिलाई शराब, इन चार दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप, फिर

"जीजा और साली के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला आया सामने, यहां एक महिला को देखकर उसके जीजा की नीयत हों गई खराब, जीजा ने साली के अकेले का उठाया भरपूर फायदा"

खबरें आजतक Live

इटावा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के इटावा से जीजा और साली के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को देखकर उसके जीजा की नीयत खराब हो गई। जीजा ने साली के अकेले का भरपूर फायदा उठाया। जीजा की नीयत को साली भांप नहीं पाई और उसके बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद जीजा ने अपने दोस्तों को बुलाया और घिनौना कांड कर डाला। दरअसल महिला अपनी बड़ी बहन के घर से लौट रही थी। रास्ते में उसका जीजा मिला और छोड़ने के बहाने साली को बाइक पर बिठा लिया। सुनसान जगह लेकर जीजा ने पहले शराब पिलाई फिर दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप किया। महिला ने जीजा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार चौबिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अपनी बहन के घर बसरेहर क्षेत्र में गई थी। कुछ ही देर बाद वह वापस लौटी तो रास्ते में उसके जीजा मनोज मिल गए और उसके छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह ले गए। वहां जीजा ने शराब पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद जीजा के दोस्तों नरेंद्र सिंह, वकील सिंह, धार सिंह ने भी दुष्कर्म किया। मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद आरोपी महिला को वहीं छोड़ गए। बुधवार को महिला को होश आया तब थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पांचों आरोपियों को दबोच लिया है। थानाध्यक्ष सनत कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज करके सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

रिपोर्ट- इटावा ब्यूरो डेस्क

अचानक साली को देखकर जीजा की नीयत हुई खराब, सुनसान जगह ले जाकर धोखे से पिलाई शराब, इन चार दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप, फिर अचानक साली को देखकर जीजा की नीयत हुई खराब, सुनसान जगह ले जाकर धोखे से पिलाई शराब, इन चार दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप, फिर Reviewed by खबरें आजतक Live on अक्तूबर 06, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top