विशेष

उत्तर प्रदेश के इस शहर में नलकूप से पानी की जगह निकल रही हैं शराब, वहां का दृश्य देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग, वीडियो वायरल

"यूपी में शराब बेचने और बनाने का काम धड़ल्ले से हैं जारी, शराब बनाने को लेकर यहां शराब माफिया करते हैं तरह-तरह के जतन"

खबरें आजतक Live

ललितपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बिहार में सरकार ने शराब पर बैन लगा रखा है, लेकिन यूपी में शराब बेचने और बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है। शराब बनाने को लेकर यहां शराब माफिया तरह-तरह के जतन करते हैं। शराब माफियाओं की धर पकड़ को लेकर पुलिस समय-समय पर अभियान भी चलाती है। इसके बावजूद शराब माफिया बाज नहीं आते हैं। कुछ शराब माफिया तो ऐसे हैं जिनके कारनामों ने भी पुलिस को चकरघिन्नी बनाकर रख दिया है। शराब बनाने के बाद उन्हें छिपाने की तरह-तरह के तरीके भी ये शराब माफिया अख्तियार कर लेते हैं। ऐसा ही नजारा यूपी के ललितपुर में देखने को मिला है। यूपी पुलिस इस शहर में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पहुंची तो यहां के नजारे देखकर पुलिस दंग रही गई। पुलिस ने ऐसे ही एक हैंडपंप को चलाया तो उसमें से पानी की जगह शराब बहने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ललितपुर के घटवार के कबूतरा डेरा में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

छापेमारी के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को करीब 2000 किलोग्राम लहन मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा टीम को 220 लीटर कच्ची शराब को भी बरामद किया गया। पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई जारी थी कि इसी दौरान उसे एक हैंडपंप दिखाई दिया। टीम ने जैसे ही हैंडपंप को चलाया तो उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी। यह देखकर सबके होश उड़ गए। टीम ने तुरंत फावड़ा लेकर खुदाई की। खुदाई के बाद जो नजारा दिखा सच में हैरान कर देने वाला था। जमीन के भीतर कच्ची शराब से भरी एक टंकी छिपाकर रखी गई थी, जिसे हैंडपंप से कनेक्ट किया गया था। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग और पुलिस का शराब माफिया पर शिकंजा जारी है। शराब माफियाओं ने पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए अंडरग्राउंड स्टोरेज बनाना शुरू कर दिया है, जिससे किसी को पता न चल सके, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें इन्हें भी खोज ले रही हैं। कई जगह देखने में मिला है कि आरोपी गड्ढे के भीतर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का स्टोर कर लेते हैं। हालांकि ललितपुर में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिले हैं।

रिपोर्ट- ललितपुर ब्यूरो डेस्क

उत्तर प्रदेश के इस शहर में नलकूप से पानी की जगह निकल रही हैं शराब, वहां का दृश्य देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश के इस शहर में नलकूप से पानी की जगह निकल रही हैं शराब, वहां का दृश्य देखकर पुलिस वाले भी रह गए दंग, वीडियो वायरल Reviewed by खबरें आजतक Live on अक्तूबर 01, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top