विशेष

इस कलयुगी चाचा की शिकार बनी ये 14 साल की नाबालिग बेटी, पैसों का लालच देकर इन दो दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, इस तरह हुए तीनों गिरफ्तार

"बिजनौर में 14 साल की एक लड़की के साथ उसके चाचा ने अपने दो दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, पैसों का लालच देकर घटना को दिया अंजाम"

खबरें आजतक Live

बिजनौर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के बिजनौर में 14 साल की एक लड़की के साथ उसके कथित चाचा ने शर्मनाक करतूत की हैं। इस शख्‍स ने खुद तो लड़की के साथ कुकर्म किया ही अपने दो दोस्‍तों को भी इसमें शामिल किया। आठवीं में पढ़ने वाली इस लडकी के साथ हुई घटना से लोग दु:खी हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिजनौर के धामपुर थाने में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बुधवार को जब लड़की स्‍कूल के लिए निकली थी। चाचा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने लड़की से वादा किया कि वह उसके साथ जाएगी तो वह उसे पैसे देगा।

इसके बाद वह लड़की को अलग-अलग स्‍थानों पर ले गया। लड़की की मां ने आरोप लगाया कि इस दौरान चाचा और उसके दो दोस्‍तों मोहित त्‍यागी और सुमित वर्मा ने उनकी बेटी के साथ रेप किया। पुलिस ने मामले में आईपीसी की सम्‍बन्धित धाराओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण पॉस्को अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ ने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के गहराई से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

रिपोर्ट- बिजनौर क्राइम डेस्क

इस कलयुगी चाचा की शिकार बनी ये 14 साल की नाबालिग बेटी, पैसों का लालच देकर इन दो दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, इस तरह हुए तीनों गिरफ्तार इस कलयुगी चाचा की शिकार बनी ये 14 साल की नाबालिग बेटी, पैसों का लालच देकर इन दो दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, इस तरह हुए तीनों गिरफ्तार Reviewed by खबरें आजतक Live on अक्तूबर 01, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top