विशेष

Ballia News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खूब मचाया धमाल, राधा कृष्ण के बाल रूप में किया उत्कृष्ट अभिनय

"इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत, बच्चों ने राधा कृष्ण के बाल रूप में नृत्य जैसे अनेक कार्यक्रम किए प्रस्तुत"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के लिलकर स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने राधा कृष्ण के बाल रूप में उत्कृष्ट अभिनय किया और राधा कृष्ण नृत्य जैसे अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राधा कृष्ण के बाल रूप में छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। राधा कृष्ण नृत्य कार्यक्रम से बच्चो ने भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान विद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास का वातावरण रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है की हर मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए। जैसा कर्म होगा ईश्वर आपको उसके अनुरूप ही फल देंगे यदि आप पहले ही परिणाम की अपेक्षा करेंगे तो आपका मन भ्रमित हो जाएगा और आप अपना कर्म ठीक से नहीं कर पाएंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहां की भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं कि मनुष्य को जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार मनुष्य से वह सब गलत काम करवाता है जो उसके लिए सही नहीं है। अंत में यह अंहकार ही उसके विनाश का सबसे बड़ा कारण बनता है। इसलिए जीवन में जितना जल्दी हो सके अपना अहंकार त्याग देना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, कल्चरल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गुप्ता गुप्ता एवम नीतू मिश्रा की टीम का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, योगेश तिवारी, अरविंद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, तनमन राय, रनेंद्र तिवारी, गौरव मिश्रा, मिथिलेश यादव, गौरव यादव, पूनम सिंह, बिंदा गौतम, लक्ष्मी यादव आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Ballia News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खूब मचाया धमाल, राधा कृष्ण के बाल रूप में किया उत्कृष्ट अभिनय Ballia News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खूब मचाया धमाल, राधा कृष्ण के बाल रूप में किया उत्कृष्ट अभिनय Reviewed by खबरें आजतक Live on सितंबर 07, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top