विशेष

बलिया: नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सम्मान व गर्व के साथ फहराया गया तिरंगा, वीर सपूतों को किया गया नमन

"चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक शेख अहमद अली संजय भाई व विशिष्ट अतिथि रहे मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे बुलंद किए। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुत कुर्बानियों के बाद हमने यह आजादी पाई है। उन्होंने कहा कि हमें देश को आजाद कराने वालों वीर शहीदों को सदैव नमन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि नज़रुल बारी ने कहा कि जिन शहीदों ने अपनी शहादत देकर हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने को दिया है। हमारा दायित्व बनता है कि उनको नमन करते हुए अपने देश के लिए कुछ करने को सदैव तत्पर रहें। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा के द्वारा अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, अनिल यादव व गजेंद्र बहादुर यादव को प्रबंधक द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयानंद प्रसाद, सैफ अली, गौहर, हुमा नसरीन, हेना, नाहिद, तमन्ना, राजेश राय, निकिता, नफीसा, जितेंद्र कुमार, घनश्याम प्रसाद, राजा राम, सलीकुन निशा, राबिया व गौसिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेयाज अहमद ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

बलिया: नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सम्मान व गर्व के साथ फहराया गया तिरंगा, वीर सपूतों को किया गया नमन बलिया: नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में सम्मान व गर्व के साथ फहराया गया तिरंगा, वीर सपूतों को किया गया नमन Reviewed by खबरें आजतक Live on अगस्त 16, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top