विशेष

Ballia: इन सीबीएसई बोर्ड विद्यालयों के प्रबंधक व अध्यापक इस तिथि को काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन, सांकेतिक रूप से बंद रहेगा विद्यालय

"छात्रा की दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए उक्त प्रकरण के कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक को गिरफ्तार करने पर प्रकट किया भारी रोष"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक, वरिष्ठ समाजसेवी व ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक डॉ डीएन सिंह ने आजमगढ़ में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित एक विद्यालय की एक छात्रा की दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए उक्त प्रकरण के कारण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर भारी रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी के कारण स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में बड़ें पैमाने पर रोष व्याप्त है। बताया कि पूरे भारत में 28573 सीबीएसई के विद्यालय हैं, जिसमें 1860 सरकारी विद्यालय हैं। 240 नवोदय विद्यालय है। 28 देशों में सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय चलते हैं, जिसका देखरेख इंडियन एंबेसी करती है। पूरे भारत में 15.4% के साथ उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं।

इस प्रकार देश के लिए बेहतर मानव संसाधन बनाने का काम स्वतंत्र सीबीएसई विद्यालय कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालयों ने लोगों को रोजगार भी दिया है तथा बड़ी संख्या में बच्चों को शिक्षा मुहैया करा रहा है। कहा कि सीबीएसई विद्यालयों के तीन मालिक हैं, सीबीएसई बोर्ड, प्रदेश सरकार व भारत सरकार हैं। ऐसे में विद्यालय संस्थान किसके दिशा निर्देश का पालन करें। सरकार से आग्रह किया कि विद्यालय संस्थान को दिशा निर्देश जारी करें। ताकि विद्यालय का सुरक्षित संचालन विद्यालय संस्थान कर सके। उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा की। बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर 8 अगस्त को यूपी में सभी विद्यालयों को सांकेतिक रूप से बंद रखा जाएगा। कहा कि 8 अगस्त को बलिया व आजमगढ़ के सभी विद्यालयों में अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के विरोध में बंद रहेंगे। कहा कि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उक्त छात्रा के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने के बाद शांतिपूर्ण रूप से काली पट्टी बांधकर विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Ballia: इन सीबीएसई बोर्ड विद्यालयों के प्रबंधक व अध्यापक इस तिथि को काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन, सांकेतिक रूप से बंद रहेगा विद्यालय Ballia: इन सीबीएसई बोर्ड विद्यालयों के प्रबंधक व अध्यापक इस तिथि को काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन, सांकेतिक रूप से बंद रहेगा विद्यालय Reviewed by खबरें आजतक Live on अगस्त 07, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top