विशेष

अजब प्रेम की गजब कहानी: इस देवर पर आया भाभी का दिल, जब प्यार में रोड़ा बने घर वाले तो दोनों ने मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम

"युवक का अपनी तहेरी भाभी के साथ तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, भाभी की आठ साल पूर्व युवक के सगे तहेरे भाई से हुई थी शादी, भाभी पर तीन बच्चे हैं, जबकि युवक अभी हैं अविवाहित"

खबरें आजतक Live

बदायूं (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। तीन साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच एक दूजे के नहीं होने पर भाभी संग चचेरे देवर ने जान देने की ठान ली। शनिवार को दोनों बाइक से कछला पुल पर पहुंचे। यहां दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी। गनीमत रही, घाट पर मौजूद गोताखोर दोनों को छलांग लगाते देखते ही उन्हें बचाने में जुट गये। गोतोखोरों ने दोनों को सकुलशल निकालकर कछला चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया, लेकिन लेटलतीफी के बाद उन्हें रात करीब बजे सीएचसी उझानी पर भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला पुल की है। कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के साखऊ गांव के निवासी एक युवक का अपनी तहेरी भाभी के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भाभी की शादी आठ साल पूर्व युवक के सगे तहेरे भाई से हुई थी। भाभी पर तीन बच्चे हैं, जबकि युवक अभी अविवाहित है। युवक के घर में आने जाने के कारण उसकी भाभी के साथ नजदीकियां हो गयी।

दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने और जीने मारने की कसम खायी थी। इस बीच प्रेम प्रसंग की भनक घरवालों को किसी तरह लग गयी। जिससे दोनों पर निगरानी होने लगी। घरवालों के पहरे से दोनों एक दूसरे से मिलने को तरसने लगे। जिससे दोनों ने एक साथ मरने की ठान ली। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की देर शाम दोनों परिजनों से बचते हुये बाइक से कछला पुल पर पहुंचे। यहां पुल पर बाइक खड़ी की। इसके बाद पुल से गंगा में छलांग लगा दी। कांवड़ यात्रा होने के कारण घाट पर काफी तदाद में गोताखोर मौजूद थे। गोताखोरों जैसे ही पुल से दोनों को नीचे गिरते देखा वैसे ही वे दोनों को बचाने में जुटे गये। गोताखोर ओमकार, लक्ष्मण, सोनू, सोना ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को गंगा में बहने से बचा लिया और बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। कछला चौकी पुलिस दोनों को लेकर चौकी पर आयी। यहां पूछताछ करने पर उनके परिजनों को सूचना दी गयी, लेकिन रात दस बजे तक परिजन नहीं पहुंच सके। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण के लिए उझानी सीएचसी पर भिजवाया है।

रिपोर्ट- बदायूं ब्यूरो डेस्क

अजब प्रेम की गजब कहानी: इस देवर पर आया भाभी का दिल, जब प्यार में रोड़ा बने घर वाले तो दोनों ने मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम अजब प्रेम की गजब कहानी: इस देवर पर आया भाभी का दिल, जब प्यार में रोड़ा बने घर वाले तो दोनों ने मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम Reviewed by खबरें आजतक Live on अगस्त 06, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top