विशेष

यूपी: बलिया के इस रंगमंच पर एक बार फिर दिखेगा 1942 के आंदोलन का ये परिदृश्य, अभिनय व गायन में रूचि रखने वाले बच्चे इस तरह करें आवेदन

"बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर होगा "क्रांति 1942 बलिया" नाटक का मंचन, नाटक में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को प्रदान किया जाएगा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा पिछले साल कुल 110 कलाकारों के साथ आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक के मंचन से बलिया के रंगमंच पर एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ था। संकल्प के सचिव व वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ में बताया कि अपनी महान क्रांतिकारी विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचने के उद्देश्य से पुनः इस साल बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर इस नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभिनय व गायन में रूचि रखने वाले कलाकार 9 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रांगण में अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा। चयनित प्रतिभागियों को एक महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाटक में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। आशीष त्रिवेदी ने कहा कि बलिया के क्रांतिकारी इतिहास को मंच पर प्रदर्शित करने वाले इस नाटक में प्रतिभाग करना किसी भी कलाकार के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क

यूपी: बलिया के इस रंगमंच पर एक बार फिर दिखेगा 1942 के आंदोलन का ये परिदृश्य, अभिनय व गायन में रूचि रखने वाले बच्चे इस तरह करें आवेदन यूपी: बलिया के इस रंगमंच पर एक बार फिर दिखेगा 1942 के आंदोलन का ये परिदृश्य, अभिनय व गायन में रूचि रखने वाले बच्चे इस तरह करें आवेदन Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 05, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top