Left Post

Type Here to Get Search Results !

बयान पर विवाद: इस सपा नेता ने बागेश्वर बाबा को कहा टपोरी, कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान को बताया घटिया, आइए जाने पूरा मामला

"बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं वहीं दूसरी ओर एक बार फिर उनके बयान पर शुरू हो गया है विवाद"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को घटिया बताते हुए उसपर विरोध जाहिर किया है। जहां एक ओर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं वहीं दूसरी ओर एक बार फिर उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया है। इस बार उनके सिंदूर वाले बयान को लेकर विवाद हुआ है। इस विवाद में सपा नेता ने बागेश्वर बाबा को टपोरी और उनके बयान को घटिया करार दिया है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि ये बागेश्वर वाले बाबा हैं या लखैरा, टपोरी, लम्पटाचार्य, जो महिलाओं के प्रति इतनी ओछी और गन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए कहता है कि "जिस महिला की मांग में सिंदूर लगा हो और गले में मंगलसूत्र लटक रहा हो तो हम समझते है कि इसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जिस महिला की मांग में सिंदूर न लगा हो और गले में मंगलसूत्र न बंधा हो तो हम सोचते है कि ये प्लाट खाली है।

बाबा का यह घटिया बयान देश की समस्त महिलाओं का घोर अपमान है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं तथा इस बयान पर साधु संतो, मठाधीशों धर्माचार्यों व पंडे पुजारियों की चुप्पी और भी निंदनीय है, जिनकी जुबान पर अभी तक ताला लगा हुआ है। महिलाओं के सम्मान में बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। क्या साधु-संतो का यही चरित्र है‌ं। दरअसल, कथावाचक बागेश्वर बाबा ने अपने एक बयान में कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर भरा हो और गले में मंगलसूत्र लटका हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो गई है। वहीं जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है। बागेश्वर बाबा ने अपने प्रवचन के दौरान ये बयान दिया। इस बयान पर कई महिलाओं ने भी आपत्ति जताई है।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6