विशेष

Big Breaking: NDA में शामिल होने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर बनेंगे कैबिनेट मंत्री, योगी मंत्रिमंडल मे विस्तार की तैयारी, इस तिथि को होगा ऐलान

"ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी घोषित रूप से अब बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का बन गई है हिस्सा, यह सूचना रविवार को सुबह सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर की शेयर"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। एनडीए में फिर से शामिल होने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जल्द ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनेंगे। इसी महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी है। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी घोषित रूप से अब बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बन गई है। यह सूचना रविवार को सुबह सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर शेयर की। इस बीच सपा छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाए जाने की बातें सामने आ रही हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि के साथ ही ओम प्रकाश राजभर को मिलने वाले मंत्रालय पर फैसला 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक के दौरान होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने की चर्चाएं भी हैं।

केंद्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राजभर व चौहान को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने पर चर्चा होगी। राजभर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी के नेतृत्व में गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। रविवार की सुबह पार्क रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सशक्त राष्ट्र और सामाजिक न्याय के लिए भाजपा व सुभासपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह से बातचीत में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। 18 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें भाजपा से मिला है। इस बैठक में तय होगा कि रैलियां कैसे होंगी और सीटों के बंटवारे की स्थिति क्या रहेगी।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Big Breaking: NDA में शामिल होने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर बनेंगे कैबिनेट मंत्री, योगी मंत्रिमंडल मे विस्तार की तैयारी, इस तिथि को होगा ऐलान Big Breaking: NDA में शामिल होने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर बनेंगे कैबिनेट मंत्री, योगी मंत्रिमंडल मे विस्तार की तैयारी, इस तिथि को होगा ऐलान Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 17, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top