Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस फरियादी लड़की को इस चौकी इंचार्ज ने रात के तीन बजें भेजा ये शर्मशार करने वाला मैसेज, डीसीपी ने सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश

"गुहार लगाने आई लड़की को दारोगा ने रात के तीन बजे भेजा मैसेज, अकेले हूं, कमरे में आ जाओ, तुम परेशान मत हो, कमरे में आ जाओ, घर पर अकेले हूं, एक कप चाय पी लो आकर"

खबरें आजतक Live

कानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)।यूपी के कानपुर से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। वहां तैनात एक दरोगा ने रात को तीन बजे वाट्सएप पर एक लड़की को मैसेज भेजा जिसमें उसने लिखा, तुम परेशान मत हो, कमरे में आ जाओ। घर पर अकेले हूं, एक कप चाय पी लो आकर। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र की रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज की लड़की के साथ इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। चैट में दरोगा लापता हुए अपने मामा को ढूंढ रही युवती को देर रात अपने कमरे में बुला रहा था। मामला सामने आने के बाद डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शुभम सिंह को सस्‍पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। महादेव नगर बस्ती निवासी युवती के मामा को दबंगों ने मंगलवार देर रात बस्ती में लाठी डंडों से पीटने के बाद स्कूटी में बैठाकर अगवा कर लिया था। उसका खून से लथपथ फोटो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में युवती की मां ने पुलिस से गुहार लगाई।

इधर, युवती ने रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज शुभम सिंह के व्हाट्सएप पर मामा को ढूंढने की गुहार लगाई। इस बहाने चौकी इंचार्ज ने युवती से चैट करना शुरू कर दिया। जब युवती ने मामा को खोजने की बात कही तो चौकी इंचार्ज उसके मामा को नशेबाज बताने लगा। चैट में चौकी इंचार्ज ने युवती से कहा कि तुम परेशान मत हो कमरे में आ जाओ। जो पीना हो पी लीना। चैट के दौरान युवती चौकी इंचार्ज से किसी फार्म पर मामा को खोजने के लिए जाने की बात कह रही है। इस पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि कहीं नहीं फेंका होगा यार इतनी औकात नहीं है उनकी। काट डालूंगा कहीं मिल जाए तो। एक चैट में युवती दरोगा से बात करने से बचने का प्रयास कर रही है। जिसपर दरोगा कह रहा है कि अकेले था इसलिए बात करने का मन हुआ। इस बारे में पूछे जाने पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोप और चैट सही पाए गए हैं। इस आधार पर डीसीपी ने चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया है। जांच एसीपी बाबूपुरवा को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- कानपुर ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6