विशेष

झटका: अपनी शादी से एक दिन पहले इस प्रेमी चचेरे चाचा के साथ फरार हुई ये भतीजी, परिजनों के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन, जानें पूरा मामला

"लड़की का अपने चचेरे चाचा के साथ ही चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी से एक दिन पहले परिजनों को दिया झटका, परिजनों ने प्रेमी चाचा के साथ पकड़ा तो भतीजी ने जमकर किया हंगामा"

खबरें आजतक Live

शाहजहांपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर में एक लड़की अपने शादी से एक दिन पहले चचेरे चाचा के साथ फरार हो गई। जब परिजनों ने प्रेमी चाचा के साथ पकड़ा तो उसने जमकर हंगामा काटा। यहां तक कि कोतवाली लाने पर भी लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान लोगों ने लड़की और उसके चाचा को जमकर कोसा। ये घटना तिलहर के एक गांव की है। 19 साल की एक लड़की की शादी 26 जून को तय थी। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, सभी रिश्तेदार जुटने लगे थे। इस बीच लड़की अपने पड़ोस में रहने वाले चचेरे चाचा के साथ फरार हो गई। जब इसकी भनक परिजनों को लगी तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पहले तो उन्होंने इज्जत का वास्ता देकर लड़की को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन युवती नहीं आई। अंत में परिजनों ने वर पक्ष को फोन कर शादी से इनकार कर दिया।

27 जून को लड़की की मां ने युवती को फोन कर प्रेमी से शादी कराने का झुठा वादा किया और दोनों को तिलहर बुला लिया। जब लड़की आई तो उसके परिजन घर चलने को कहा तो इस पर उसने बाजार में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। वह प्रेमी चाचा से शादी कराने की बात कही जिस पर परिजन नहीं माने। इस पर परिजन युवक-युवती को लेकर थाने पहुंचे। कोतवाली में भी लड़की चाचा के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी रही। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने लड़की को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस मामाले में प्रभारी कोतवाल घनश्याम बहादुर ने बताया कि लड़की बालिग है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। लड़की के परिजन उसे घर ले जाने के लिए समझा बुझा रहे हैं। अगर लड़की तैयार नहीं होती है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट- शाहजहांपुर ब्यूरो डेस्क

झटका: अपनी शादी से एक दिन पहले इस प्रेमी चचेरे चाचा के साथ फरार हुई ये भतीजी, परिजनों के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन, जानें पूरा मामला झटका: अपनी शादी से एक दिन पहले इस प्रेमी चचेरे चाचा के साथ फरार हुई ये भतीजी, परिजनों के पैरों के नीचे से खिसकी जमीन, जानें पूरा मामला Reviewed by खबरें आजतक Live on जून 29, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top