विशेष

बलिया में इस भाजपा सांसद के नेतृत्व में हुई टिफिन पर चर्चा, सांसद की इस बात पर खूब बजीं तालियां, आइए जानें क्या हैं टिफिन पर चर्चा

"ज्ञानकुंज एकेडमी के आडिटोरियम हाल में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ता ने सांसद संग खाया टिफिन"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी के आडिटोरियम हाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोक सभा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व पूर्व विधायक भगवान पाठक के साथ टिफिन खाया तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता के सुझाव एवं झुकाव पर अपनी बातों को कार्यक्रम में रखा। सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करती है। यही वजह है कि टिफिन पर चर्चा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और सामंजस्य को बढ़ाने का कार्य कर रही है। सांसद ने केन्द्र सरकार की नौ वर्षो की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। कहा कि यदि देश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है, तो नरेन्द्र मोदी के नौ वर्षो के शासनकाल में हुआ है। सड़कों की तस्वीर काफी बदली है।

सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है। हर घर में शौचालय तथा उज्जवला योजना के जरिये गैस कनेक्शन से सामाजिक परिदृश्य में आये बदलाव को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सांसद सबके साथ बैठकर टिफिन बॉक्स खोला और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया, सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी अपने अपने टिफिन साथ लाए थे। पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में भारत देश की धमक पूरे विश्व में जमी है। यह देश हित में पीएम मोदी का सफल नेतृत्व और अथक परिश्रम का ही प्रतिफल है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश सिंह गुड्डू, देवेंद्र सिंह, मंजय राय, मुक्तेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, सुनील सिंह, अजय सिंह, प्रमोद राय, दिलीप गौड़, अजीत सिंह मंटू, वीर बहादुर वर्मा, बबलू बहार व शंभू राय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

बलिया में इस भाजपा सांसद के नेतृत्व में हुई टिफिन पर चर्चा, सांसद की इस बात पर खूब बजीं तालियां, आइए जानें क्या हैं टिफिन पर चर्चा बलिया में इस भाजपा सांसद के नेतृत्व में हुई टिफिन पर चर्चा, सांसद की इस बात पर खूब बजीं तालियां, आइए जानें क्या हैं टिफिन पर चर्चा Reviewed by खबरें आजतक Live on जून 19, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top