विशेष

हैवानियत: इस बहनोई ने साले की इस 16 वर्षीय बेटी को अपने घर बुलाकर बनाया हवस का शिकार, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, फिर

"बहनोई ने साले की बेटी संग कर डाली हैवानियत, ब्यूटी पॉर्लर जा रही लड़की को बनाया हवस का शिकार, रिपोर्ट लिखाने पर लड़की के परिजनों को जान से मारने की दी धमकी"

खबरें आजतक Live

बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के बरेली में रिश्ते के बहनोई ने अपने ही साले की बेटी संग हैवानयित की हदें पार कर डालीं। बहनोई ने लड़की को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका वीडियो भी बनाया। इससे किशोरी गुमशुम रहने लगी। इसी बीच आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी, जिससे उसकी पोल खुल गई। इज्जत नगर पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इज्जत नगर के एक गांव में रहने वाले किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही है। 13 जून को जब वह काम सीखने जा रही थी तो गांव में ही रहने वाला रिश्ते का दामाद सलमान उसे बहलाकर अपने घर ले गया।

वहां सलमान ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना ली। इस बारे में किसी को बताने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वहीं 16 जून को सलमान ने उनकी बेटी की वीडियो वायरल कर दिया। गांव में चर्चा शुरू हुई तो बात उन तक भी पहुंच गई। उन लोगों ने इस बारे में सलमान से बात की तो वह रिपोर्ट लिखाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर बुधवार को किशोरी के पिता ने थाना इज्जत नगर में शिकायत की तो दुष्कर्म, पॉक्सो, जान से मारने की धमकी और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान और मेडिकल की कार्रवाई कराई जा रही है।

रिपोर्ट- बरेली ब्यूरो डेस्क

हैवानियत: इस बहनोई ने साले की इस 16 वर्षीय बेटी को अपने घर बुलाकर बनाया हवस का शिकार, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, फिर हैवानियत: इस बहनोई ने साले की इस 16 वर्षीय बेटी को अपने घर बुलाकर बनाया हवस का शिकार, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, फिर Reviewed by खबरें आजतक Live on जून 22, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top