विशेष

बड़ी खबर: इस किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया एंटी रोमियो स्क्वायड का ये सिपाही, अब फर्जी केस में फंसाने की दें रहा धमकी

"युवती के भाई ने सिपाही और बहन को अर्धनग्नावस्था में पकड़ लिया रंगे हाथ, इस पर गुस्साएं सिपाही ने बच्चे के सिर पर दें मारी पिस्टल, जब परिजन शिकायत करने गए तो उनके साथ भी की मारपीट"

खबरें आजतक Live

मुरादाबाद (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात सिपाही खुद ही छेड़छाड़ के मामले में घिर गया है। युवती के भाई ने सिपाही और बहन को अर्धनग्नावस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर गुस्साएं सिपाही ने बच्चे के सिर पर पिस्टल दे मारी और जब परिजन शिकायत करने गए तो उनके साथ भी मारपीट की। यहां तक की थाने जाने पर सिपाही वहां भी पहुंच गया और फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी दे डाली। बुधवार को लड़की की मां ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। वहीं इस मामले की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी गई है। मुजफ्फरनगर का रहने वाला सिपाही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात है। वह नागफनी थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता है। ड्यूटी के दौरान सिपाही अक्सर खाना खाने के लिए पास के एक ठेले पर जाता था। इस दौरान ठेला संचालक की बेटी से बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटी का मां-बाप से झगड़ा हो गया।

इस पर वह गुस्से में अपनी बुआ के यहां चली गई। बता दें कि इसी घर में सिपाही भी किराए पर रहता था। देर रात तक जब युवती घर नहीं आई तो उसका 13 साल का भाई उसे खोजते हुए बुआ के घर पहुंचा। इस दौरान जब भाई ने गेट खटखटाया तो अंदर सिपाही और बेटी अर्द्धनग्न हालत में बाहर निकले। आरोप है कि सिपाही ने गुस्से में आकर पिस्टल से नाबालिग के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जानकारी होने पर परिवार वाले पहुंचे तो सिपाही ने उनके साथ भी अभद्रता की। जब पीड़िता का पिता जब थाने में शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी सिपाही वहां भी डराने धमकाने लगा। वहीं दूसरी ओर लड़की अपने माता-पिता के साथ घर जाने को तैयार नहीं थी। इस मामले पीड़िता की मां ने मंगलवार को एसएसपी हेमराज मीणा से शिकायत की। इस पर उन्होंने मामले की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी है।

रिपोर्ट- मुरादाबाद ब्यूरो डेस्क

बड़ी खबर: इस किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया एंटी रोमियो स्क्वायड का ये सिपाही, अब फर्जी केस में फंसाने की दें रहा धमकी बड़ी खबर: इस किशोरी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया एंटी रोमियो स्क्वायड का ये सिपाही, अब फर्जी केस में फंसाने की दें रहा धमकी Reviewed by खबरें आजतक Live on जून 23, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top