विशेष

Ballia News: गणतंत्र दिवस पर इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन जिला टॉपर्स को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित, कहीं यें बातें

"उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के जिला टॉपर छात्र श्रेयांश राय व छात्रा हर्षिता राय को गोल्ड मेडल व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य 11 छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता व मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज कराया। विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्र, प्रबंधक अजय मिश्र व प्रधानाध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को फूल माला पहना कर व अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस बीच विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के जिला टॉपर छात्र श्रेयांश राय व छात्रा हर्षिता राय को गोल्ड मेडल व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य 11 छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अजय मिश्र ने गणतंत्र दिवस की भूमिका व महत्व के बारे में विस्तार से बताया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यालय के छात्र व छात्राओं से जीवन में एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने के लिए कई मूल मंत्र दिए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्र ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Ballia News: गणतंत्र दिवस पर इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन जिला टॉपर्स को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित, कहीं यें बातें Ballia News: गणतंत्र दिवस पर इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन जिला टॉपर्स को उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित, कहीं यें बातें Reviewed by खबरें आजतक Live on जनवरी 27, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top