अजब गजब: चिता पर अचानक शव में होने लगी हरकत, दृश्य देख हैरान हो गए लोग, डेड बॉडी को लेकर परिजन भागे अस्पताल, फिर हुआ यें
"डलमऊ श्मशान घाट पर एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करते समय शरीर से कुछ हरकत हुई तो परिजन उसे जिंदा समझकर भागे अस्पताल"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रायबरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। रायबरेली में गुरुवार को डलमऊ श्मशान घाट पर एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करते समय शरीर से कुछ हरकत हुई तो परिजन उसे जिंदा समझकर अस्पताल भागे। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोबारा शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर जनौली गांव के रहने वाले 65 वर्षीय हरिभान सिंह की बीते बुधवार की रात मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ अंतिम संस्कार के लिए डलमऊ के श्मशान घाट पहुंचे। शव के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मृतक के शरीर में कुछ हलचल दिखाई पड़ी तो बुजुर्ग को जिंदा समझकर परिजन शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचे। अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोबारा शव को श्मशान घाट पहुंचे और वहां पर अंतिम संस्कार किया गया। सीएचसी अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक शव को जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, जो मृत अवस्था में था।
रिपोर्ट- रायबरेली डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: