यूपी: इस शहर में रक्षक ही बन गया भक्षक, बीएससी की इस छात्रा को ब्लैकमेल कर इस सिपाही नें किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
"सहारनपुर में सिपाही ने एक छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर भेज दिया हैं जेल"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सहारनपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सहारनपुर जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रक्षक के रूप में जाने जाने वाली पुलिस की वर्दी को एक सिपाही ने अपने ही पेशे को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का खौफ दिखाकर सिपाही ने बीएससी की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी एक डिग्री कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि रणखंडी रोड स्थित नूरपुर निवासी संदीप उसकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहा है। आरोपित ने उसकी पुत्री के फोटो हासिल कर उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अश्लील बना दिया।
एडिट किए इन फोटो के माध्यम से संदीप उसकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसी कड़ी में गत 29 जुलाई को फोन कर बेटी को कॉलेज में प्रेक्टिकल होने की झूठी सूचना दी गई, जब वह प्रेक्टिकल के लिए जा रही थी तो उस दौरान सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे पर आरोपी सिपाही मिला और उसे एक होटल में अपने साथ ले गया, जहां उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में पुत्री ने घर आकर उन्हें आपबीती सुनाई। वहीं पुलिस ने आरोपी सिपाही संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप सिपाही है, जिसकी तैनाती जनपद अमरोहा के बछराऊं थाने में है। आरोपी के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- सहारनपुर डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: