"हीरो मोटो कार्प के डिस्ट्रिक्ट हेड अनिल श्रीवास्तव और भृगु हीरो के प्रोपराइटर विजेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया शो रूम का उद्घाटन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित झिंगुरी मोड़ नहर पर हीरो शोरूम का उद्घाटन धूमधाम के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर हीरो मोटो कार्प के डिस्ट्रिक्ट हेड अनिल श्रीवास्तव और भृगु हीरो के प्रोपराइटर विजेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो मोटो कार्प की सभी मॉडल की गाडियां अब रतसर में ही उपलब्ध हो जाएगी। विजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि यह शोरूम रतसर सहित आस-पास के इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस शोरूम के कारण जहां ग्राहकों को आसानी से गाड़ी और उच्च स्तरीय सर्विस मिलेगी। वहीं सैकड़ों परिवारों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं फाइनेंस के साथ ही फेस्टिवल सीजन में विशेष डिस्काउंट की भी सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर रमाशंकर यादव, भरत गुप्ता, जुगुल यादव, धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, चरण चौधरी, जयप्रकाश यादव, अशोक मिश्रा, लालबाबू यादव, उमेश गुप्ता, श्रीनिवास मिश्रा व चंदन यादव समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय