"दिल्ली पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गुरुग्राम सेक्टर-29 थाना पुलिस को कर दिया है ट्रांसफर, पुलिस मामले की कर रही है जांच"
खबरें आजतक Live |
गुरुग्राम (ब्यूरो, हरियाणा)। गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का संगीन मामला सामने आया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट भी की थी। युवती की शिकायत पर दिल्ली में आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गुरुग्राम सेक्टर 29 थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक 27 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका परिचय मारुति विहार डीएलएफ के रहने वाले सुमन सिंह से कुछ समय पहले हुआ था। इसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई। इस पर युवती ने उसे बताया था कि वह नौकरी की तलाश में है। आरोप है कि सुमन सिंह ने उसे गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एक मॉल में नौकरी दिलाने की बात कही और एक जून को गुरुग्राम बुला लिया। वह युवती को अपने मारुति विहार स्थित फ्लैट पर ले गया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। इसके कारण वह बेहोश हो गई और सुमन सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी उसने वीडियो भी बना लिया। जब युवती को होश आया तो उसने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- गुरुग्राम क्राइम डेस्क