Left Post

Type Here to Get Search Results !

धर्म-कर्म: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा यें अक्टूबर माह, क्या होगा फायदा क्या होगा नुकसान, आइए जानें मेष राशि के अक्टूबर 2022 का मासिक राशिफल

"आपके और आपके परिवार के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर माह 2022, व्यापार आगे बढ़ेगा या नही, या किसी नयी समस्या का करना पड़ेगा सामना, पढ़िए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा का सटीक विष्लेषण"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो)। हम सभी लोग जानना चाहते है़ कि अक्तूबर महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा। मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या किसी नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं। इस पर विस्तार से ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा नें आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किया है। आइए पढ़ें पूरा विश्लेषण।

पारिवारिक जीवन:
पारिवारिक पुराना विवाद दुर होगा। आपसी भाईचारा बना रहेगा। आपका मान सम्मान भरपुर बना रहेगा। भाई बहनों का पुरा सहयोग मिलेगा। परिवार में सबका सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। अपने वाणी पर नियंत्रण करे। कोई भी कार्य को शांति से करे। नया काम करने से पहले घर के बुजुगो की सलाह लेकर करे। मेहमानों का आनाजाना लगा रहेगा। माह के अंत तक घर में मांगलिक कार्य होंगे, जिससे आपका मन खुश रहेगा। खर्च पर ध्यान देः माह के अंत तक आपका आय बहुत ठीक ठाक होगा।


व्यापार तथा नौकरी:
यह माह व्यापार के लिए उतम रहेगा। व्यापार सम्बंधित रुका हुआ सभी कार्य पूर्ण होगा। इस समय सब कुछ ठीक रहेगा। अगर नया व्यापार करना चाहते है तो उसमे आपको भरपुर लाभ मिलेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा, जो लोग मेडिसिन तथा दात की चिकित्सा के क्षेत्र में हैं उनके लिए यह माह उतम रहेगा। व्यापार पर पुरा ध्यान रखे। नये अवसर को हाथ से निकलने नहीं दे। धर्य रखे। जो लोग नौकरी कर रहे है। उनके अधिकारी का पुरा सहयोग मिलेगा। मंगल ठीक के होने के कारण प्रमोशन के साथ सैलरी बढ़ सकती है, जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है। अपने सहयोगी से सचेत रहे। बिना मतलब का राजनीतिक नहीं करे हानि होगी। आपके कार्य में भाग्य का पुरा सहयोग मिलेगा।


शिक्षा तथा करियर:
विद्यार्थियों के लिए यह माह ठीक रहेगा। कई तरह के उम्मीद बना कर रखे है। उसका परिणाम उत्तम रहेगा, जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है। उनको सफलता मिलेगा, जो लोग इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे है। उनको अपनी शिक्षा को लेकर संशय की स्थिति में थे वह दुर होगा। आपका अधुरा प्रोजेक्ट जो रह गया है वह पूरा होगा, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी। करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगा। नये नौकरी की तलाश में जो लोग है उनको सफलता मिलेगा। समय का पुरा लाभ ले। अपनी सोच सकारात्मक रखे।


प्रेम जीवन:
यह माह प्रेम जीवन सुखद रहेगा। नये दोस्त बनेगे। एक दुसरे को अच्छी तरह से पहचान बना रहेगा। साथ ही नजदीकी बना रहेगा। दोनों का प्यार खुब बना रहेगा। कई तरह का उपहार मिलेगा। आप अपने प्रेमी व प्रेमिका के साथ कही यात्रा पर जा सकते है, जिसे आप का प्यार का तालमेल बना रहेगा, जो लोग लिविग रिलेसन में है उनके लिए यह माह में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भरपुर उर्जा के साथ बना रहेगा। माह के अंतिम सप्ताह में थोड़ा कलह बनेगा। वैवाहिक जीवन में कई तरह की खुशिया बनी रहेगी, लेकिन माह के अंत में एक दुसरे के प्यार में थोड़ी कमी आयेगी।


स्वास्थ्य:
यह माह स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। पुरानी बीमारी आपके पास से दुर होगी। कुछ छोटी मोटी बीमारी होगी पर दवा खाने के बाद ठीक हो जाएगा। मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेगे। नींद कम होगी जिसके कारण थोड़ी परेशानी होगी। संगीत सुने समय पर खाना खाए, जिससे आपके मन में नये विचार आये। मेष राशि के लोगों के लिए इस माह का शुभ रंग सलेटी तथा शुभ अंक 9 हैं।


उपाय:
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा घी का दीपक जलाये तथा मूंगा रत्न धारण करें।

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्नों से जुड़ें समस्याओं व उचित परामर्श के लिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से 8080426594 व 9545290847 पर सम्पर्क कर समस्याओं से निदान व उचित परामर्श प्राप्त कर सकतें हैं।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6