"तालाब में डूबने से मंगलवार की देर शाम विक्रमा डोम 61 वर्ष पुत्र स्व तपेश्वर की हो गई मौत, शौच के लिए घर से निकला था अधेड़"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे स्थित विद्युत उपकेन्द्र के समीप तालाब में डूबने से मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब विक्रमा डोम 61 वर्ष पुत्र स्व तपेश्वर की मौत हो गई है। स्वजनों के अनुसार शौच के लिए सायं 7 बजे के करीब घर से तालाब की तरफ गए थे। अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जाल डालकर तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नही मिली। वुधवार की सुबह बड़ा जाल डालकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तलाश कर बाहर निकालकर अपनें कब्जे में ले लिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पुत्री संगीता ने लिखित तहरीर पुलिस को दी है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय