विशेष

UP News: इस शहर से आया यें अनोखा मामला, दो घंटे तक चले ऑपरेशन में इस युवक के पेट से निकलीं 62 चम्‍मचें, युवक आईसीयू में भर्ती

"यूपी में मुजफ्फरनगर जिले से चौंकाने वाला मामला आया सामने, यहां एक शख्स के पेट से निकाली गई हैं 62 स्टील की चम्मचें, युवक आईसीयू मे भर्ती"

खबरें आजतक Live

मुजफ्फरनगर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश) यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक शख्स के पेट से 62 स्टील की चम्मच निकाली गई है। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के मुताबिक यह शख्स एक साल से चम्मच में खा रहा था। एनआई को डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि 32 साल के एक मरीज विजय से पूछा गया कि क्या उसने ये चम्मचें खाई हैं। तो मरीज ने कहा कि हां उसने ही ये चम्मचें खाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर मंदसौर क्षेत्र के 32 साल के विजय के पेट में दर्द की शिकायत थी। ज्यादा दर्द बढ़ने पर विजय को घर वाले डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख कर विजय को भर्ती कर लिया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में मरीज के पेट में चम्मच में देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। सभी चम्मचों को एक-एक कर निकाला गया। चम्मचों को डॉक्टर ने काउंट किया तो 62 चम्मच की संख्या बताई गई। बताते चलें कि यह पूरा प्रकरण तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों में यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट- मुजफ्फरनगर डेस्क

UP News: इस शहर से आया यें अनोखा मामला, दो घंटे तक चले ऑपरेशन में इस युवक के पेट से निकलीं 62 चम्‍मचें, युवक आईसीयू में भर्ती UP News: इस शहर से आया यें अनोखा मामला, दो घंटे तक चले ऑपरेशन में इस युवक के पेट से निकलीं 62 चम्‍मचें, युवक आईसीयू में भर्ती Reviewed by खबरें आजतक Live on सितंबर 28, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top