"परमहंस आश्रम शिव मन्दिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कथा वाचक बाल संत द्वारा श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का चल रहा है आयोजन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तरप्रदेश)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के कोड़रा गांव स्थित श्री परमहंस आश्रम शिव मन्दिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कथा वाचक बाल संत द्वारा श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर सोमवार को दिव्य भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनाम बाबा व संत बालक दास ने बताया कि रविवार को दोपहर से रामनाम संकीर्तन अष्टयाम शुरू होगा। वहीं सोमवार को हवन, पूजन एवं भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है। वहीं रात्रि में यूपी एवं बिहार के कलाकारों द्वारा भक्तिमय भक्तिगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजित कार्यक्रम में दूर दराज से आए संत मनीषियों को यथार्थ गीता की पुस्तक एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संतद्वय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय लोगों को आयोजन स्थल पर आकर प्रसाद ग्रहण का आह्वान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय