विशेष

Big Breaking: सीएम योगी से मिलने मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे सपा सांसद एसटी हसन और सपा के 5 विधायक, जानें क्या है मुलाकात के मायने

"समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन की अगुवाई में पार्टी के 5 विधायक मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मिलने पहुंचे हैं मुरादाबाद सर्किट हाउस, सीएम से मिलकर उठायेंगे आजम खान का मामला"

खबरें आजतक Live

मुरादाबाद (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी वेस्‍ट यूपी के दौरे पर हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के 5 विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीएम से मिलकर सपा नेता आजम खान मामले में निष्‍पक्ष कार्रवाई की मांग करेंगे। मुरादाबाद सर्किट हाउस में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्‍यवस्‍था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसी दौरान सांसद एसटी हसन की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवाब जान, कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान, कांठ विधायक कमाल अख्तर, मुरादाबाद देहात हाजी नासिर कुरैशी और बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सपा नेता मुख्‍यमंत्री से मिलकर आजम खान के खिलाफ कार्रवाई में निष्‍पक्षता की मांग करेंगे। सपा नेता पिछले दिनों आजम खान के खिलाफ गवाहों को धमकाने को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज किए मुकदमों का मामला उठा सकते हैं। सर्किट हाउस में कानून-व्‍यवस्‍था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी पीएम आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपेंगे। दोपहर बाद उनका बिजनौर जाने का कार्यक्रम है। मुख्‍यमंत्री आज बिजनौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

रिपोर्ट- मुरादाबाद डेस्क

Big Breaking: सीएम योगी से मिलने मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे सपा सांसद एसटी हसन और सपा के 5 विधायक, जानें क्या है मुलाकात के मायने Big Breaking: सीएम योगी से मिलने मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे सपा सांसद एसटी हसन और सपा के 5 विधायक, जानें क्या है मुलाकात के मायने Reviewed by खबरें आजतक Live on सितंबर 03, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top