Left Post

Type Here to Get Search Results !

BALLIA NEWS: शिक्षक दिवस पर इस विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, प्रबंधक महोदय की इस सादगी नें मोह लिया सबका मन

"प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, अतिथि शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी जमालपुर कटघरा बंशी बाजार बलिया के प्रांगण मे सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, शिक्षक रामजी सिंह, उदयभान सिंह, हरिशंकर राय, रामनाथ दुबे, राधाकृष्ण, जाहिर आलम अंसारी, रामजी वर्मा, दुर्गावती देवी एवं शीला सिंह को विद्यालय के प्रबंधक द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उदय भान सिंह द्वारा शिक्षक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह नें भी गुरु के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे के द्वारा सभी को शिक्षक दिवस पर शुभ आशीष दिया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान में स्वागत गान गाया गया, जिसकी प्रशंसा सभी लोगों ने मुखर होकर किया।

सरस्वती वंदना निशु सिंह कक्षा नौवी द्वारा किया गया, जिस पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा करतल ध्वनि करके सराहना दिया गया। उसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक एवं उनकी अर्धांगिनी द्वारा प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा प्रबंधक को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू नें अपनें सभ्यता, संस्कृति, संस्कार व विनम्रता का परिचय देते हुए सभी अतिथि शिक्षकों का पैर छूकर आशिर्वाद तो प्राप्त किया ही दूसरी तरफ अपनें इस शालीन व सादगीपूर्ण व्यवहार से उपस्थित लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया। समारोह का संचालन प्रशासनिक इंचार्ज अजीत कुमार यादव द्वारा किया गया। अंत में प्रबंधक द्वारा एवं आर एस एस गुरुकुल परिवार द्वारा सबका अभिवादन एवं अभिनंदन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6